घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू व हाकी स्टीक जप्त

Hemkumar Banjare
https://www.gaonkikisankhabren.com 
राजनांदगांव | गाँव की किसान ख़बरें 
प्रकरण सदर में प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा लडका किशन साहू उर्फ झिल्ली अपने दोस्तों के साथ मो0सा0 से काई तालाब की ओर गया हुआ था जहॉ पर करीबन 03 बजे दोपहर रोहित, हरसु, अम्मु यादव, विन्नु तलकई व अन्य दो तीन लोग मिलकर मेरे लडके किशन साहू उर्फ झिल्ली को पुरानी रंजिश को लेकर मॉ बहन की गाली गलौच करते हुए जान से मारने के लिए चाकु, हाकी स्टीक, डण्डा से घेरकर मारपीट किये, चाकु से सीना, पेट, पीठ, पर प्राणघातक चोट लगने पर ईलाज हेतु डायल 112 से पेण्ड्री अस्पताल राजनांदगांव में लाकर ईलाज हेतु भर्ती किये थे जहॉ ईलाज दौरान कुछ देर बाद मेरे लडके की मृत्यु हो गयी कि रिपोर्ट पर धारा 302,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया, मामला गंभीर प्रकृति का होने से मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया तत्काल ही श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन में राजनांदगांव चौकी चिखली पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगांव की टीम गठित कर आरोपियों की पता साजी दबिश दिया गया घटना के बाद फरार आरोपियों के स्टेशनपारा में छिपे होने की विश्वस्त मुखबीर की सूचना पर स्टेशनपारा 16 खोली क्षेत्र में दबिश दी गयी, घेराबंदी कर 03 आरोपियों को पकडा गया जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम पता 01. अमित यादव उर्फ अम्मु पिता सतीश यादव उर्फ सत्तु उम्र 19 निवासी स्टेशनपारा वार्ड न0 12 बुढीमाई मंदिर गली पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0, 02. हर्ष बघेल उर्फ हर्षु पिता कमल बघेल उम्र 19 निवासी स्टेशनपारा 16 खोली पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0, 03. रोहित मण्डावी पिता बलेश्वर मण्डावी उम्र 20 निवासी स्टेशनपारा वार्ड न0 12 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0 बताया तथा घटना को विन्नु तलकई एवं अन्य के साथ मिलकर करना बताये, और घटना में प्रयुक्त हथियार धारदार चाकु, हाकी स्टीक को जप्त कराया, बाद आरोपियों को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किय गया, प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिखली उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुहन टण्डन, म0प्र0आर0 वंदना पटले, समारूराम सर्पा, आर0 सिन्धु सिन्हा, देवेन्द्र कुमार, सायबर सेल राजनांदगांव से सउनि सुमन कर्ष, प्र0आर0 बसंत राव, आर0 मनीष वर्मा, जोगेश राठौर, अविनाश झा, हेमंत साहू का महत्वपूर्ण भूमिका व सराहनीय योगदान रहा है।
Description of your image