बोनस तारीख तय करें , ट्रैक्टर मार्च निकालकर तहसील घेराव

Hemkumar Banjare
राजनादगांव। गाँव की किसान खबरें 
 घुमका ब्लॉक संघर्ष समिति के अध्यक्ष पीयूष दुबे, उपाध्यक्ष राजेश शान,  के नेतृत्व में ट्रैक्टर मार्च घुमका बाजार चौक से तहसील कार्यालय तक 1 मार्च शुक्रवार 2 से 4 बजे तक का था संघर्ष समिति के द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकालकर शासन को किसान के प्रति दिशा निर्देश करते हुए प्रति किवंटल 3100 रुपए धान एक मुश्त देने का वादा किया था धान के बोनस की शेष राशि की अब तक इस विषय पर किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है जिससे घुमका ब्लॉक भर से किसान ने अपनी उपस्थित दी आक्रोश किसान ने  निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री जी के नाम का  तहसील कार्यालय में एस डी एम को ज्ञापन  सौंपा गया 

  कांग्रेस के पूर्व विधायक डोंगरगढ़ व अनुसूचित जाति प्राधिकरण अध्यक्ष भुवनेश्वर बघेल ने ट्रैक्टर मार्च में सम्मिलित थे भुनेश्वर बघेल ने कहा 
वाद करके तीन माह होगे सरकार बने लेकिन धान के बोनस की शेष राशि के अभी तक तारीख नही बताया है महतारी के सम्मान में महतारी वंदना का 8 मार्च की तारीख तय किया गया है उसी प्रकार किसान साथी के माग हे प्रति किवंटल 917 रुपये धान के बोनस का शेष राशि तारीख तय करें  
  
ब्लॉक संघर्ष समिति के ट्रैक्टर मार्च में उपस्थित सदस्यों 
 भुनेश्वर बघेल, अध्यक्ष रमा कांत साहू, कार्यकारी अध्यक्ष पीयूष दुबे, उपाध्यक्ष राजेश शान, नेमदास साहू, महेश कुर्रे, देवेन्द्र पाल, रतन यादव, जयकुमार वर्मा, चन्द्रेश वर्मा, खेमचन्द वर्मा पप्पू, राकेश वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, टुमलाल वर्मा, मन्थिर साहू, अखिलेश दुबे, कमल बंजारे, सौरभ वैष्णव, ओमप्रकाश साहू, दिनेश पुराणिक, गीतालाल वर्मा, ललित चांदत्तारे, गिरीश साहू, बारले, संदीप वर्मा,बिरसिंग वर्मा, शीतल निषाद, शिवानन्द यादव, अमित राजपूत, सत्यम साहू, माहरा पाटिला,रूपेश कुमार वर्मा,रघुवीर साहू, महेस कुमार ध्रुव, पुनेश साहू, चुन्नी साहू,हेमन्त, ईश्वर लाल, उग्रसेन, ओमप्रकाश खिलाड़ी, विजय सिंह राजपूत, खेमन साहू,रघुवीर साहू,ओमकार वर्मा, मुकेश वर्मा
Description of your image