श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन 4 मार्च को करेंगे दाल भात केंद्र का शुभारंभ

Hemkumar Banjare
रायपुर, 3 मार्च 2024 | गाँव की किसान खबरे श्रम, वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन सोमवार 4 मार्च को दाल भात केंद्र का विधिवत शुभारंभ करेंगे। मंत्री श्री देवांगन द्वारा बालकोनगर में दाल भात केंद्र का दोपहर 1 बजे लोकार्पण किया जाएगा। शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता योजना अंतर्गत भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार मंडल एवं असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल और श्रम कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों के लिए 5 रुपये में गरम एवं पौष्टिक भोजन प्रदान की जाएगी। बालको के एलुमिना गेट के सामने श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री लखन लाल देवांगन के मुख्य अतिथि एवं विधायक कटघोरा श्री प्रेमचंद पटेल की अध्यक्षता में 4 मार्च को दोपहर 1 बजे दाल भात केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा।
Description of your image