मृतिका पूर्व में कर ली थी अपने 02 वर्ष के बच्चे के मिट्टी तेल डालकर आग लगा कर ली थी आत्महत्या।
3/02/2024 08:33:00 pm
राजनांदगांव | गाँव की किसान खबरें
थाना गैंदाटोला विवरण - दिनांक 12/12/2023 को सूचक गौकरण सिन्हा थाना गैंदाटोला आकार रिपोर्ट दर्ज कराया की दोपहर 12.30 बजे इसकी बहु घर के कमरे में अपने एवम् अपने 02 वर्ष के बच्चे के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा कर आत्महत्या कर लेने की सूचना पर थाना में मर्ग क्रमांक 38/23 व 39/23 धारा 174 जा. फो. के तहत मर्ग कायम कर मामले के मृतिका नवविवाहिता होने से मर्ग पंचनामा, कथन कार्यपालिक दंडाधिकारी छुरिया जिला राजनांदगांव से कराया गया । मर्ग जांच पर मामले के आरोपियां के द्वारा मृतिका को दहेज की मांग को लेकर लड़ाई, झगड़ा, मारपीट कर प्रताड़ित करने एवं मृतिका के ससुर के द्वारा गलत नीयत से उसके हाथ बांह को पकड़कर प्रताड़ित करने पाए जाने पर मामले में विधिवत अपराध क्रमांक 10/2024 धारा 304बी, 354, 201, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा प्रकरण नवविवाहिता से संबंधित होने के कारण अग्रिम विवेचना हेतु केस डायरी राजपत्रित अधिकारी श्रीमान एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम को सौंपी गई। प्रकरण में त्वरित विवेचना कार्यवाही कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग व श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री राहुल देव शर्मा के दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन पर श्रीमान एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के द्वारा प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर मामले के तीनों आरोपियों मृतिका के पति ठाकुर राम सिन्हा, उसकी सास श्रीमती मीना सिन्हा एवं उसके ससुर गौकरण सिन्हा को मामले में आज दिनांक 02.03.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Tags: