hindi news 01 बोरी सोयाबीन कीमती 2500 रुपये को चोरी करने वाला आरोपी को 12 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार
3/07/2024 10:26:00 pm
खैरागढ छुईखदान गंडई | गाँव की किसान खबरे www.gaonkikisankhabren.com
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खैरागढ छुईखदान गंड़ई(छ0ग0) श्री त्रिलोक बंसल (भापुसे), के द्वारा जिले में चोरी के प्रकरण मे सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान श्री लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में थाना छुईखदान पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपी एवं चोरी मशरूका की लगातार पता तलाश की जा रही थी मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 07/03/2024 को अपराध क्रमांक 91/2024 धारा 457, 380 भादस के आरोपी प्रशांत वर्मा पिता प्रहलाद वर्मा उम्र 21 साल साकिन बिडौरी थाना छुईखदान जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छ0ग0) के कब्जे से एक बोरी सोयाबीन कीमती 2500 रुपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में प्र0आर0 731 गनपत नायक, प्र0आर0 404 नंदकुमार चन्द्रवंशी, आरक्षक 355 शिशुपाल साहू, 416 विनोद कुमार आर. 818 अमित श्रीवास, आरक्षक 1220 अख्तर मिर्जा का सराहनीय योगदान रहा ।