किसानों ने खेतों में लगवाए सीसीटीवी कैमरे
बडनूर के रहने वाले लहसुन उत्पादक राहुल देशमुख ने बताया कि पहले एक चोर ने उनके खेत से 8 से 10 किलोग्राम लहसुन चुरा लिया था। इस घटना के बाद उन्होंने अपने खेत में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। राहुल देशमुख ने 13 एकड़ में लहसुन की खेती में 25 लाख रुपये का निवेश किया था। लहसुन को बाजार में बेचने के बाद उन्हें लगभग 1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्होंने खेत में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया है और फसलों की सुरक्षा के लिए चलने वाले सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। बडनूर के एक अन्य लहसुन उत्पादक पवन चौधरी ने अपनी 4 एकड़ की लहसुन की फसल पर 4 लाख रुपये खर्च किए और 6 लाख रुपये का लाभ कमाया। उन्होंने बताया कि चोरी की घटनाओं के कारण उन्हें अपने खेत में सीसीटीवी कैमरे लगवाने पड़े।
लहसुन की कीमतों में इतनी बड़ी वृद्धि पहले कभी नहीं देखी
किसानों का कहना है कि आम तौर पर लहसुन की कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच जाती है, लेकिन इस सीजन में यह 300 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई है। यह अभूतपूर्व वृद्धि किसानों के लिए एक बड़ी राहत है, लेकिन साथ ही यह चिंता का विषय भी है। लहसुन की ऊंची कीमतों से गरीब लोगों के लिए लहसुन खरीदना मुश्किल हो सकता है।