नाबालिक लडकी को अपहरण कर दुष्कर्म करने के जुर्म मे आरोपी को गिरफतार
2/01/2024 09:10:00 pm
राजनांदगांव | गाँव की किसान खबरें
थाना घुमका क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम प्रार्थीया की 15 वर्षीय नाबालिग बालिका के दिनांक 23-06-2023 को गुम होने के संबंध में प्रार्थीया के द्वारा दिनांक 24-06-2023 को थाना घुमका उपस्थित होकर नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के संबंध में सूचना देकर थाना घुमका में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्रमांक 80/2023 धारा 363 भादवि0 पंजीबद्ध कराया था । थाना घुमका पुलिस के द्वारा विवेचना के दौरान अपहृत बालिका व आरोपी की पतासाजी लगातार की जा रही थी।
प्रकरण नाबालिग बालिका से संबंधित होने के कारण प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिले में पुलिस विभाग द्वारा गुम बालक बालिकाओं के बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेश मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगाव श्री दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व मे थाना घुमका से पुलिस टीम के द्वारा अपहृता एवं आरोपी का लोकेशन प्राप्त होने पर दिनांक 31.01.2024 को पुलिस टीम उंबरे थाना करकंब जिला सोलापुर महाराष्ट्र पहुंचकर आरोपी सुमित ढीमर पिता उत्तरा कुमार ढीमर उम्र 21 साल साकिन मंदिराकुही थाना खैरागढ जिला के०सी०जी० के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद कर आरोपी एवं नाबालिग बालिका को दिनांक 01-02-2024 को थाना घुमका लेकर आये ।
प्रकरण में नाबालिग बालिका के कथन में आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने के संबंध में तथ्य सामने आने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 366,376,376 (2)n भादवि० 4,6 पाक्सो एक्ट जोडकर आरोपी सुमित ढीमर को दिनांक 01.02.2024 को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक विक्रांत सुरेश कुमार सिंह, सहा० उप निरीक्षक हरीश टेम्भूरकर, आर० गौतम सिंह, आर० हिरेन्द्र देशमुख, आर० सी० पी० साहू, आर० यशवंत साहू, म०आर० मधु वर्मा एवं सायबर सेल के आर० आदित्य सिंह एवं हेमंत साहू की भूमिका सराहनीय रही।
Tags: