अपराधिक गतिविधियों पर गंडई पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

Hemkumar Banjare
केसीजी | गाँव की किसान खबरें पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई श्री त्रिलोक बंसल(भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक भीमसेन यादव के नेतृत्व में थाना गंडई पुलिस द्वारा अपराधिक गतिविधियों एवं सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 18.02.2024 को कबाडी दुकानदार मुराद अली द्वारा भुरभुसी रोड गंडई स्थित अपने कबाड़ दुकान(गोदाम) में समानों के बीच में चोरी का समान छिपा कर रखता है एवं दो पहिया एवं चार पहिया वाहनो की कटींग करता है, कि सूचना मिलने पर तस्दीक हेतु थाने से टीम तैयार कर गवाहों के साथ मुराद अली के भुरभुसी रोड स्थित कबाड़ दुकान में जाकर रेड कार्यवाही किया गया, जहां कबाड समानों के बीच में कार एवं मो0सा0 के कटे हुये पाट्र्स, छड सरिया सायकिल इत्यादि लोहे के सामान संदिग्ध रूप से मिलने पर बरामदगी पंचनामा तैयार कर कबाडी दुकान संचालक मुराद अली को बरामद समान का वैद्य दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया कबाड गोदाम के संचालक द्वारा कोई दस्तावेज नही होना लिखित में देने पर उक्त बरामद समान को चोरी की संपत्ति होने के अंदेशा पर विधिवत् कार्यवाही कर लगभग 27155 रू. के माल को जप्त कर लिया गया। आरोपी मुराद अली का कृत्य धारा 41(1$4) जा0फौ0/379 भादवि के अपराध का पाये जाने से मामले में इस्तगासा क्र. 01/2024 धारा 41(1$4) जा0फौ0/379 भादवि कायम कर आरोपी मुराद अली पिता पीर अली उम्र 32 साल साकिन वार्ड नं. 07 केवंट पारा गंडई को हिरासत में लेकर मय जप्त शुदा माल के थाना लाकर विधि अनुसार कार्यवाही किया गया एवं आरोपी को धारा 41(1) बी(पप) का नोटिस देकर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। प्रकरण में विवेचना जारी है। थाना गंडई पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक शंकर लाल टंडन, सउनि ध्रुरवा राम नागवंशी, आर0 नरेश ठाकुर, भुपेन्द्र कौशिक , प्रेमलाल मंडावी, त्रिभुवन बेलदार, अनिलनाथ योगी, प्रतीक वर्मा, महिला आरक्षक शिखा निर्मलकर की सराहनी भुमिका रही।
Description of your image