विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण अंतर्गत मोबाईल वेन पहुंची आज निगमसीमा क्षेत्र मोतीपुर स्कूल मैदान में आयोजित प्रथम शिविर का पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने किया शुभारंभ,

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । गाँव की किसान खबरें केन्द्र एवं राज्य सरकारी की योजनाओं को आमजनों तक पहुचाकर उसका लाभ देने विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गयी है, यात्रा का प्रमुख उद्देश्य शासन प्रशासन आपके जनदीक आकर आपकी बातो को सुने और आप जो आवेदन देंगे उसका निराकरण करना है। कुछ काम जल्द होगे और कुछ काम में समय लगेगा, लेकिन आपको योजना का लाभ देना यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। उक्त उदगार पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण के लिये मोतीपुर स्कूल मैदान में आयोजित प्रथम शिविर के शुभारंभ अवसर पर दिये। उन्होंने कहा कि शासन की योजना जैसे प्रधानमंत्री आवस योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महतारी वंदन योजना का लाभ आपको देने शिविर लगाया जा रहा है तथा जिनके द्वारा केन्द्र सरकार की योजना का लाभ लिया गया है, वे अपने अनुभव भी साझा कर रहे है। उन्होंने कहा कि आप जो भी योजना का लाभ लेने आवेदन करे उसमें पूरी जानकारी देवे, ताकि परीक्षण में कोई भी दिक्कत न हो और समय सीमा में आपको योजना का लाभ मिल सके। भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से निकली विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण की मोबाईल वेन आज नगर निगम सीमा क्षेत्र में पहुंची। वेन के माध्यम से केन्द्र शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और योजनाओं का लाभ देने आज प्रथम शिविर प्रातः मोतीपुर स्कूल मैदान में लगाया गया। शिविर का प्रारंभ पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, नेताप्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, पार्षद टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा व श्री कमलेश बंधे, पूर्व नामांकित पार्षद श्री सावन वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि श्री मोन्टू यादव सहित निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया तथा छत्तीसगढ़ राजगीत के माध्यम से शिविर का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ के पूर्व कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, राजस्व अधिकारी श्री दीपक अग्रवाल ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। स्वागत पश्चात अतिथियों ने फिता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री यादव ने हितग्राहियों से मुलाकात कर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने उपस्थित जनों को संकल्प दिलाई, और सभी विभाग द्वारा लगाये गये स्टालो का अवलोकन किया। साथ ही अतिथियों द्वारा मोबाईल वेन का स्वागत किया गया, वेन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के वाचन तथा चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की समान्य जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन देते हुये आयुक्त श्री गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर के संबंध में जानकारी देते हुये केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं उसके लाभ के बारे में क्रमवार जानकारी दिये। उन्होंनंे बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण में आज से शिविर प्रांरभ होकर 11 फरवरी 2024 तक दो पालियो में चलेगा, जिसमें आज मोतीपुर स्कूल मैदान तथा द्वितीय शिविर ठा.प्यारेलाल स्कूूल मैदान, कल 9 फरवरी को रेवाडीह स्कूल मानस भवन मैदान तथा बल्देव प्रसाद मिश्र बसंतपुर स्कूल मैदान मंे, 10 फरवरी को सिंगदई बाजार चौक व नंदई अनुसूचित जाति बालक छात्रावास मैदान तथा अंतिम दिन 11 फरवरी को कन्हारपुरी स्कूल मैदान में शिविर आयोजित होगा। जहॉ वार्डवासी उपस्थित होकर शासन की योजनाओं का लाभ लेगे। शिविर में वार्डवासियों ने विभिन्न योजनाओं के लिये किया आवेदन विभिन्न वार्डो के 14 सौ से अधिक लोग शिविर में उपस्थित होकर एवं पोर्टर के माध्यम से योजनओं का लाभ लेने पंजीयन कराया। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के लिये 29 लोगों ने पंजीयन कराया, आयुष्मान कार्ड के लिये 548 ने, आधार के लिये 14 ने, उज्जवला योजना के लिये 7 ने, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये 06 ने, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिये 16, महतारी वंदन योजना के लिये 84 लोगों ने पंजीयन कराया तथा सैकडों लोगों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर आवेदन लिये। शिविर में 100 से अधिक लोगां कों चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया गया, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं आयुष विभाग द्वारा मरीजो की जॉचकर दवाई का वितरण किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से 06 लोगों ने किया अनुभव साझा केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के पहल के तहत 06 लोगों ने अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने आयुष्मान कार्ड तथा केन्द्र सरकार की योजना के द्वारा लिये गये लाभ की जानकारी देकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अलावा विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में ऑनलाईन क्विज में भी 59 लोगांे ने भाग लिया। कार्यक्रम में नगर निगम के अलावा स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग, सहित विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दिये। शिविर में पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु सहित पार्षदों व जनप्रतिनिधियों ने आयुष्मान कार्ड, महिला समूहों को ऋण उपलब्ध कराया गया तथा अतिथियों ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर बच्चों का अन्नप्राशन किया एवं स्वस्थ बालक व बालिका को पुरूस्कृत किया। शिविर में मनोहर यादव एवं उनकी टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से योजनआों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव कुमार मिश्रा ने किया। शिविर में बड़ी संख्या में हितग्राही, लाभार्थी,वार्डवासी तथा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Description of your image