छुईखदान थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखे गिरफतार ।
2/21/2024 07:17:00 am
खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई| गाँव की किसान खबरें
थाना छुईखदान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खैरागढ छुईखदान गंड़ई(छ0ग0) श्री त्रिलोक बंसल (भापुसे), के द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, गांजा, शराब के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान श्री लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में थाना छुईखदान पुलिस टीम के द्वारा ग्राम गभरा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखने वाले आरोपी गोविन्दा चतुर्वेदी पिता समारूराम चतुर्वेदी उम्र 36 साल साकिन गभरा थाना छुईखदान के कब्जेे से 06 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब कीेमती 1200 रूपये जप्त कर अपराध क्र0 62/2024, धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में सउनि0 असुवन कुमार वर्मा, प्र.आर. 404 नंद कुमार चंद्रवंशी, आरक्षक 1292 मुनेन्द्र ठाकुर, आर.416 विनोद पोेर्ते, आर.818 अमित श्रीवास महिला आरक्षक 1117 झमित ठाकुर, म. आर.1981 लक्ष्मी चंदेल की भूमिका रही है।