विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रचार प्रसार मोबाईल वेन सिंगदई पहुची

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । गाँव की किसान खबरें विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वार्ड में आयोजित शिविर को अच्छा प्रतिसात मिल रहा है और लोग बड़ी संख्या में लोग शिविर में उपस्थित होकर केन्द्र शासन की योजनाओं की जानकारी ले रहे है। आज तीसरे दिन प्रातः बजरंग चौक सिगदई में आयोजित शिविर में संकल्प यात्रा की मोबाईल वेन एवं विभिन्न शासकीय स्टालो के माध्यम से केन्द्र सरकार के योजनाओं की नागरिकों ने जानकारी लेकर लाभ लेने आवेदन भी किये। शिविर में नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, वरिष्ठ पार्षद श्री शिव वर्मा, वार्ड के पार्षद श्री अरूण देवांगन, पूर्व पार्षद श्री भरत साहू व श्री राकेश रावटे, पार्षद प्रतिनिधि श्री सेवक उईके व श्री जीवन चतुर्वेदी के अलावा श्री सुनिल साहू व श्री नोहर दास साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रांरभ में अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात श्री यदु ने आत्मनिर्भर विकसित राष्ट्र बनाने वार्डवासियों को संकल्प दिलायी। साथ ही अतिथियों ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर बच्चों का अन्नप्राशन किया तथा स्वस्थ्य बालक व बालिका को पुरूस्कृत भी किया और आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री स्व निधि अंतर्गत ऋण पत्र, निराश्रित पेंशन के लिये स्वीकृति पत्र एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिंगदई में उत्कृष्ठ मकान बनाने के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया तथा राष्ट्री क्रिमी दिवस के अवसर पर बच्चों को क्रिमी नाशक एल्मंेडाजाल दवा खिलायी गयी। मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से 5 लोगों ने किया अनुभव साझा केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के पहल के तहत 5 लोगों ने अपने अनुभव साझा किये। जिसमें प्रधानमंत्री स्व निधि योजनांतर्गत श्रद्धा स्व सहायता समूह को 4 लाख रूपये ऋण तथा मॉ शारदा स्व सहायता समूह को 2 लाख रूपये का ऋण मिलने पर समूह की महिलाओं ने तथा पूर्णिमा साहू व धनिता साहू ने 10-10 हजार रूपये का निजी ऋण मिलने पर कहा कि हम सब घरेलू महिलाए समूह से जुडे है, और घरेलू व्यवसाय करने के इच्छुक थे, पर अर्थिक आभाव में व्यवसाय नहीं कर पा रहे थे, सामुदायिक संगठकों द्वारा प्रधानमंत्री स्व निधि ऋण जानकारी देने पर हमने ऋण लेने आवेदन दिया और आज हमे ऋण प्राप्त हो रहा है, इसी प्रकार निजी ऋण मिलने वाली महिलाओं ने भी कहा कि इस ऋण से हम अपना व्यवसाय कर सकते है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने हम महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने में सहयोग किया, जिसके लिये हम उनका आभार व्यक्त करते है। इसके अलावा विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में ऑनलाईन क्विज में भी 45 लोगांे ने भाग लिया। कार्यक्रम में नगर निगम के अलावा स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग, सहित विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दिये। शिविर में नेता प्रतिपक्ष श्री यदु एवं पार्षद श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने केन्द्रीय योजनाओं का लाभ जिन लोगों को नही मिला है उन्हें लाभ देने तथा जिन्हें लाभ मिला है उनका अनुभव साझा करने विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की है। आज द्वितीय चरण की यात्रा आपके द्वार पहुची है, जिसमें शासन की योजनाओं का बढ़ चढ़ कर लाभ ले। उन्होंने कहा कि आज आवास योजना व ऋण योजना का लाभ जिनको मिला है उन्होंनंे अपना अनुभव भी साझा किये है। इसी प्रकार आप लोग भी शिविर में आकर इन्ही के तरह लाभ जरूर लेवे। शिविर में विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने बड़ी तादात में वार्डवासियों ने किया आवेदन सिंगदई शिविर में विभिन्न वार्डो के 15 सौ से अधिक लोग उपस्थित होकर एवं पोर्टर के माध्यम से योजनओं का लाभ लेने पंजीयन कराया। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के लिये 11 लोगों ने पंजीयन कराया, आयुष्मान कार्ड के लिये 500 ने, आधार के लिये 30 ने, उज्जवला योजना के लिये 42 ने, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये 21 ने, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिये 18, मातृत्व वंदन योजना के लिये 100 लोगों ने पंजीयन कराया तथा सैकडों लोगों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर आवेदन लिये। शिविर में लगभग 500 लोगांे ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क दवा प्राप्त किया। शिविर में मनोहर यादव के छत्तीसगढ़ी झनकार कार्यक्रम की प्रस्तुती देकर योजनाओं का प्रचार प्रसार किया, वही वार्ड की नन्ही बालिकाओं ने मनमोहर नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव कुमार मिश्रा ने किया। शिविर में बड़ी संख्या में हितग्राही, लाभार्थी,वार्डवासी तथा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Description of your image