सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी अब पुलिस के हाथे

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव | गाँव की किसान खबरें थाना - चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0 दिनांक 09.02.2024 प्रार्थी सिद्धार्थ साहू निवासी चिखली राजनांदगांव का रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी बहन का मकान चिखली दीनदयाल नगर में है बहन लोगो के बाहर रहने से उसके देख रेख व सुबह शाम लाईट चालु बंद करने के लिए मैं जाता हूॅ दिनांक 13.01.2024 को मैं रात्रि में लाईट चालू करके अपने घर वापस आ गया था एवं सुबह लाईट बंद करने गया तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है व घर में 04 नग सीसीटीवी कैमरा, कैमरा का केबल, मॉनिटर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिर्पोट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया व मामला गंभीर होने से मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया बाद श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन में राजनांदगांव चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर घटनास्थल का निरीक्षण व तरीका वारदात के आधार पर अज्ञात आरोपी का पता साजी किया जा रहा था कि मुखबीर की सूचना पर शातिर अपराधी शेरा कश्यप को घटना दिनांक के दिन में घटनास्थल के आसपास घुमते देखा गया है कि सूचना पर संदेही शेरा कश्यप पिता पंचु कश्यप निवासी चिखली अटल आवास दीनदयाल नगर राजनांदगांव को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नही देने पर तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कडाई से पुछताछ करने पर उक्त सुने मकान के गेट का ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया, और अपने घर के पास से चोरी किये सीसीटीवी कैमरा, केबल को जप्त कराया आरोपी शेरा कश्यप के विरूद्ध धारा सदर 457,380 भादवि का अपराध घटित करने पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया, उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिखली उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, प्र0आर0 अरूण कुमार नेताम, समारू सर्पा, आर0 राजकुमार बंजारा, कमल साहू, बीरबल सिंह, देवेन्द्र कुमार का महत्वपूर्ण भूमिका व सराहनीय योगदान रहा है।