जालबाँधा पुलिस को मिली सफलता नाबालिग बालिका को चन्द् घंटो मे बरामद किया

Hemkumar Banjare
के सी जी | गाँव की किसान खबरें अपराध का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया चौकी जालबाँधा जिला केसीजी चौकी आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक पुत्री दिनांक 14.02.2023 घर से बिना बताय कहीं चली गई थी आसपास व रिश्तेदारो मे पता किया गया कही पता नही चला। प्रार्थी का लड़की नाबालिक होने से माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के पालन मे गुम नाबालिग बालिक होने से नाबालिक बालिका को किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा वैघ संरक्षण से बिना सूचना के बहला फुसला कर ले जाने की आशंका पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर दिनांक 16.02.2024 को अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 67/2024 धारा 363 भादवि0 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ट अधिकारी को अवगत कराया बाद पुलिस अधीक्षक महोदय जिला केसीजी श्रीमान त्रिलोक बंसल (आईपीएस.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में तथा श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी प्रशिक्षु डिएसपी सुश्री प्रतिभा लहरे के नेतृत्व में गुम अपहृता के पता साजी हेतु टीम गठीत दुर्ग स्टेशन रवाना किया गया जो लोकेशन मिली। अपहृता नाबालिक लड़की को दुर्ग स्टेशन से बरामद कर बरमदगी पंचनामा तैयार किया गया चौकी जालबाँधा लाकर महिला अधिकारी धारा 161 जाफौ0 का कथन लेख बद्ध किया गया बाद सकुशल परिजनो को सुपुर्द किया गया। प्रकरण के आरोपी फरार है पता तलाश जारी है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में चौकी जालबाँधा स्टाफ् ,प्रधान् आरक्षक 659 सियाराम ध्रुर्वे, आर0 1557 सूरज शर्मा, आर0 1173 डोमार ध्रुव, म0आर्0 1365 की अहम भूमिका रही है।
Description of your image