किराना दुकान का समान एवं नगदी पैसा चोरी करने वाले आरोपी के साथ दो अपचारी बाल पुलिस हिरासत में
1/06/2024 08:59:00 pm
जिला -खैरागढ़-छुईखदान-गंडई | गाँव की किसान खबरें
थाना गण्डई दिनांक दिनांक 28.12.23 को प्रार्थी शिवकुमार पटेल निवासी कृतबांस थाना गंडई जिला के0सी0जी0 थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 27.12.23 के रात्रि 22.00 बजे उसके किराना दुकान में रखे टीवी, डीटीएच रिसिवर व अन्य खाने पिने का समान एवं नगदी रकम 4000 रू. जुमला कीमती 10355 रू. को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना गंडई में अपराध क्र्रमांक 329/2023 धारा 457,380 भादस. पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान ’’ पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश’’ में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना से तत्काल टीम तैयार कर प्रार्थी के किराना दुकान मे चोरी करने वाले आरोपी (01) इरफान खॉन पिता मुराद खॉन उम्र 19 साल साकिन वार्ड नं. 03 गणनायक चौक गंडई थाना गंडई जिला केसीजी एवं चोरी का समान खरीदने वाले आरोपी (02) बल्लू राम नागरे पिता केजू राम नागरे उम्र 50 साल साकिन वार्ड क्र. 03 गणनायक चौक गंडई थाना गंडई जिला केसीजी को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गिरफ्तार किया एवं चोरी के घटना में सामिल 02 आपचारी बालकों को भी पकडा गया एवं मुख्य आरोपियों से चोरी का समान बरामद कर हिरासत में लिया गया । उक्त कार्यवाही में थाना गंडई से प्र0आर0 आसुतोष सिंह, आरक्षक अर्जुन वर्मा, उमेश बंजार, महिला आर. शिखा निर्मलकर की सराहनीय भूमिका रही है।