अर्जुनी की आरोपी महिला अपने झोपडीनुमा मकान मे करती थी अवैध शराब बिक्री
1/27/2024 07:42:00 pm
गाँव की किसान खबरें
राजनांदगांव| थाना डोंगरगांव – दिनांक 26.01.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे अवैध शराब बिक्री के गतिविधीयों पर नजर रखा जा रहा था इसी दौरान ग्राम अर्जुनी मे पता चला कि एक महिला जो अपने अवैध कब्जे के झोपड़ीनुमा मकान मे अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कर रहा है कि सुचना पर थाना डोंगरगांव मे पुलिस टीम गठित कर सउनि विजय साहू, आर0 960 गौरव शेण्डे आर0 101 योगेश साहू, महिला आर0 290 भुमिका यादव, के द्वारा दिनांक 26.01.2024 को आरोपिया के ऊपर नजर रखते हुये रेड कार्यवाही कर आरोपिया सतरूपा सोनकर पति रेवाराम सोनकर , उम्र- 52 साल, पता- ग्राम अर्जुनी ,थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव ,छ0ग0, के घर से कब्जे से कुल 230 नग देशी प्लेन शराब प्रत्येक मे 180 एमएल भरी सीलबंद , कुल 41.400 बल्क लीटर शराब कीमती 18,400 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस मे लेकर आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है ।
इसी कड़ी मे डोंगरगांव नया बस स्टैण्ड मे तीन आरोपी 1 . विवेक तिवारी पिता हरिनारायण तिवारी , उम्र- 33 साल पता – मोंगरा कॉलोनी , डोंगरगांव थाना डोंगरगांव , जिला राजनांदगांव,छ0ग0 2. हेमलाल साहू पिता भुनेश्वर साहू , उम्र- 47 साल पता – मोंगरा कॉलोनी डोंगरगांव , थाना डोंगरगांव , जिला राजनांदगांव,छ0ग0 3.आकाश टांडेकर पिता संतोष टांडेकर , उम्र- 30 साल पता – वार्ड नं0 01 किल्लापारा डोंगरगांव ,डोंगरगांव , थाना डोंगरगांव , जिला राजनांदगांव,छ0ग0 को सार्वजनिक स्थानो मे शराब सेवन करने से उनके खिलाफ धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है । थाना डोंगरगांव की रेड कार्यवाही सफल रहा है ।
Tags: