बच्चों की सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें

Hemkumar Banjare
मोहला । गाँव की किसान खबरें कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में संचालित छात्रावास एवं आश्रमों के अधीक्षकों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने एक-एक कर छात्रावास व आश्रमों के अधीक्षकों से छात्रावास एवं आश्रम के संचालन, उपलब्ध सुविधा, संसाधन, एवं कमियों की गहन समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने छात्रावास एवं आश्रमों के अधीक्षकों से कहा कि माता-पिता के बाद सबसे ज्यादा भरोसा आपके ऊपर होता है। आप सभी अपने संस्थान में निवासरत सभी बच्चों को अपना स्नेह और सुरक्षा देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि छात्रावास एवं आश्रम में रहने वाले समस्त बच्चों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। कलेक्टर ने कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी दशा में कोई भी दुर्घटना ना हो और बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित महसूस करें। यह सुनिश्चित कराना आपकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि छात्रावास व आश्रमों में अध्ययन करने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड के बच्चों को केंद्रित करते हुए उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने प्रेरित करें। जिससे वे अव्वल आकर जिले का नाम रोशन कर सकें। कलेक्टर ने कहा कि छात्रावास और आश्रमों में रह रहे समस्त बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण अनिवार्य रूप से कराये। शारीरिक समस्या के आधार पर समुचित उपचार व्यवस्था सुनिश्चित करें। गंभीर समस्या होने की दशा में वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवश्य अवगत कराएं। कलेक्टर ने आगे कहा कि छात्रावास और आश्रम में रहने वाले बच्चों को विविध गतिविधि में परंपरागत बनाने के लिए समय-समय पर अनेक गतिविधियों का आयोजन करना सुनिश्चित करें। बच्चों को खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली, पेंटिंग जैसे रोचक गतिविधियों में जोड़कर उनके सर्वागिण विकास करें। कलेक्टर ने आगे कहा कि बालिका सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सुरक्षा मुहैया कराएं। संदिग्ध गतिविधियां कोई अनजान व्यक्ति छात्रावास एवं आश्रम परिसर में प्रवेश न कर सके, इसके लिए समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पारिवारिक और सामाजिक वातावरण निर्मित करते हुए व्यवहारिक आचरण का माहौल बनाकर बच्चों को अपने घर जैसे माहौल उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को गुड टच, बेड टच की जानकारी दें। जिससे बच्चें अपना सुरक्षा कर सके। समय-समय पर पालक समिति की बैठक करने भी कहा गया है। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री श्रीकांत दुबे, मंडल संयोजक श्री दिलेश्वर वर्मा समेत जिले के सभी छात्रावास के अधीक्षकगण उपस्थित थे।
Description of your image