बैठक में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण के दिये निर्देश

Hemkumar Banjare
खैरागढ़ | गाँव की किसान खबरें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज प्रदेश के सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए आवश्यक सामग्री आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर गोपाल वर्मा उपस्थित थे। सीएम ने आवश्यक सामग्री आपूर्ति सुनिश्चित करने दिए निर्देश मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने वर्चुअल बैठक में सभी कलेक्टर्स और एसपी को निर्देशित करते हुए कहा कि आवश्यक सामग्री आपूर्ति में कोई कमी नही होना चाहिए। ज़िले में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रखें | उन्होंने आगे कहा की उचित क़ानून व्यवस्था नहीं होने की स्थिति में सीधे कलेक्टर-एसपी की ज़िम्मेदारी तय की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर रोक लगाने क़ो कहा और जनता तक आवश्यक सामग्री आपूर्ति सुनिश्चित करने दिए निर्देश साथ ही अफ़वाह फैलाने वाले तत्वों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सीएम के वर्चुअल बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा, जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Description of your image