पुलिस चौकी जालबांधा प्रभारी सुश्री प्रतिभा लहरे डीएसपी के नेतृत्व में बाइक रैली का आयोजन किया गया।

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव\पुलिस चौकी जालबांधा | गाँव की किसान खबरें जिला केसीजी में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस चौकी जालबांधा प्रभारी सुश्री प्रतिभा लहरे डीएसपी के नेतृत्व में बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली में ग्राम पवनतरा करमतरा बघमर्रा राहुद बिजलदेही धनगाँव बिडौरी पेटी का भ्रमण कर चलित थाना लगाकर का यातायात नियमों का पालन करने नशे की हालत में वाहन न चलाने वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने व मो०सा० चालको को हेलमेट पहनने चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने तथा छात्र/छात्राओं को हमर बेटी हमर मान के जरिये महिला सम्बन्धी अपराध, साइबर अपराध, अभिव्यक्ति येप जानकारी साइबर क्राइम की जानकारी तथा नवाचार सुविधा के संबंध में जानकारी दी गई।
Description of your image