केन्द्र की हितग्राही मूलक योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को मिलेगा लाभ-मधुसूदन यादव

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव । गाँव की किसान खबरें

 केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं की नागरिकों को जानकारी देने एवं लाभान्वित करने विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वेन आज नगर निगम द्वारा लखोली स्कूल मैदान में आयोजित शिविर में पहुॅच चल चित्र के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संदेश को सुनाकर विकसित भारत के उद्देश्य की जानकारी दी गयी। लखोली मेें आयोजित अंतिम शिविर में केन्द्र सरकार की योजना का लाभ लेने उत्सव का मौहोल था। आज के शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव जी थे एवं नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रेखा मेश्राम,छ.ग.उर्दु अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्री अकरम कुरेशी, पूर्व पार्षद श्री भोलाराम मिश्रेकर व सुश्री आभा तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

लखोली स्कूल मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का शुभारंभ अतिथियों ने फिता काट कर छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित कर राजगीत के माध्यम से किया, अतिथियों का स्वागत निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, उपायुक्त श्री मोबिन अली, कार्यपान अभियंता श्री यू.के.ेरामटेके, प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव व अधिकारियों ने किया। स्वागत पश्चात अतिथियों द्वारा सभी स्टालो का अवलोकन कर हितग्राहियो से केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने अपील की तथा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई का सामान देकर बच्चों का अन्नप्राशन किया एवं स्वास्थ्य बालक व बालिका को पुरूस्कृत किया तथा अतिथियों ने योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, आयुष्मान कार्ड व ई-श्रम कार्ड तथा उज्जवला योजना का गैस चुल्हा का वितरण किया। इसके पूर्व भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने पूर्व सांसद श्री यादव ने संकल्प दिलायी।
शिविर मेें पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में देश के हर व्यक्ति को जानकारी देने एवं उसका लाभ देने तथा जिन हितग्राहियों ने योजना का लाभ उठाया है उनका अनुभव साझा करने विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गयी है। उन्होंने कहा कि निगम सीमाक्षेत्र में चार दिनों से यात्रा विभिन्न वार्डो में घुम रही है, जहॉ शिविर के माध्यम से केन्द्र सरकार के योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और लोगों में इसके प्रति भारी उत्साह है यह आज लखोली में आयोजित अंतिम शिविर में दिख रहा है। उन्हांेने कहा कि लोगों को जानकारी देकर हर योजना का लाभ दिया जायेगा एवं नागरिकों को जब हितग्राही मूलक योजना का लाभ मिलेका तभी मोदी जी के 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि शिविर में आये सभी आवेदनों पर सभी विभाग के अधिकारी गंभीरता से क्रियान्वयन करेंगे और योजना का लाभ देगे।
डॉ. रेखा मेश्राम व सुश्री आभा तिवारी ने भी अपने उद्बोधन में केन्द्र सरकार की योजनाओें का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने सभी वर्ग को लाभ देने का काम किया है, एक तरफ उन्होंने बेटी बचाव बेटी पढ़ाव से बेटियों को प्रोत्साहित किया वही राशन कार्ड में महिलाओं को मुखिया बनाकर उन्हे गैस सिलेेन्डर देकर, अन्य योजनाओं का लाभ देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है। इसी प्रकार युवाओं के लिये मोदी जी ने कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाया।
अंतिम दिन शिविर में वार्डवासियों ने भारी तादात में योजनाओं की जानकारी लेकर किया आवेदन
शिविर में लखोली क्षेत्र के तथा कन्हारपुरी के लगभग 2 हजार से अधिक लोग शिविर में उपस्थित होकर जानकारी लिये और योजनओं का लाभ लेने पंजीयन कराया। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के लिये 71 लोगों ने पंजीयन कराया, आयुष्मान कार्ड के लिये 1450 ने, आधार के लिये 103 ने, उज्जवला योजना के लिये 429 ने, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये 221 ने, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिये 55 लोगों ने पंजीयन कराया तथा सैकडों लोगों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर आवेदन लिये। शिविर में लगभग 500 से अधिक लोगांे ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क दवा प्राप्त किया।
मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से 15 लोगों ने किया अनुभव साझा
केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के पहल के तहत 15 लोगों ने अपने अनुभव साझा किये। जिनमें साधना ंिसंह व रोशनी मंडावी ने मातृ वंदन योजना, पूनम साहू ने गैस चुल्हा लेकर उज्जवला योजना, जय कुमार राजपूत, नीलू देवांगन, लक्ष्मीकांत जयसवाल ने स्व निधि योजना, प्रेमा सोनकर आ. श्री भागवत सोनकर ने प्रधानमंत्री आवास, किराण यादव, अंकिता रजक व मीना खोब्रागढ़े ने शहरी अजीविका मिशन योजना का लाभ लिया। इसी प्रकार गुलाबा साहू, सीमा खरे, सोनिया सिन्हा, वर्षा साहू, तृप्ती साहू ने आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ लेकर स्वस्थ्य होकर अपना अनुभव साझा किये। सभी लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनकी योजना का लाभ हम गरीबों को मिला जिससे हमारा जीवन सफल हुआ। इसके अलावा विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में ऑनलाईन क्विज में भी 206 लोगांे ने भाग लिया। कार्यक्रम में नगर निगम के अलावा स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग, सहित विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दिये।
आज के लखोली में आयोजित शिविर में श्री मनोहर यादव एवं उनकी टीम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा लखोली स्कूल के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बच्चों अतिथियो ने पुरूस्कृत किया तथा मनोहर यादव की टीम को प्रसस्ति पत्र एवं साल व श्रीफल से सम्मानित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों में वालीवाल की रेखा पदम, उपासना राजपूत को तथा हॉकी में दूबी रावत व वसुंधरा मंडावी को साल, श्रीफल व प्रसस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।  साथ ही निगम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु ने जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, पार्षदों, पत्रकार बंधुओ तथा  लाभार्थियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप लोगों ने उपस्थित होकर सातो शिविर को सफल बनाया सभी शिविर में वार्डवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ लेने आवेदन किया, आप सभी को जल्द से जल्द योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से चारो दिवस दोनो पाली में शिविर में उपस्थित होकर नागरिकों को योजनाओं की जानकारी देने पर आभार व्यक्त करते हुये योजना के क्रियान्वयन करने अपील किये। कार्यक्रम का संचालन महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव कुमार मिश्रा ने किया। शिविर में पार्षद, पूर्व पार्षद, अधिकारी कर्मचारी सहित लाभार्थी व वार्डवासी उपस्थित थे। 
Description of your image