निगम स्वामित्व की दुकानों की नीलामी, प्रिमियम, अनुबंध व किराया सेमयूर भोजानी का कोई संबंध नहीं

Hemkumar Banjare
राजनंादगांव । गांव की किसान खबरें 
नगर निगम में निगम सीमातंर्गत निर्मित व्यवसायिक परिसर के दुकानों के नीलामी, प्रिमियम तथा किराया के संबंध में आज श्री मयूर भोजानी द्वारा आत्मदाह की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया, जो कि निराधार है।
उल्लेखनीय है कि श्री मयूर भोजानी द्वारा जिन दुकानों की बात की जा रही है, उसमें से कोई भी दुकान उनके नाम से नहीं है, बल्कि उन दुकानों में से टाका घर व्यवसायिक परिसर की दुकान क्रं. जी-12 नीलामी के माध्यम से श्री विकास शर्मा के नाम से आबंटित था तथा दुकान क्रं. एफ-12 (अनुसुचित जाति) नीलामी के माध्यम से श्री राकेश खोब्रागढे आ. श्री जोहन लाल के नाम पर आबंटित था जिनके द्वारा प्रिमियम राशि जमा नहीं करने पर 2018 में तत्कालीन आयुक्त द्वारा निरस्तिकरण की कार्यवाही की गयी, जिसकी पुनः नीलामी की प्रक्रिया की जा रही है। इसी प्रकार निगम स्वामित की दिल्ली दरवाजा व्यवसायिक परिसर की दुकान क्रं. 3 नीलामी के माध्यम से श्री हरीश सोनछत्रा के नाम पर आबंटित है, जिसे बोलीकर्ता द्वारा राशि 42.00 लाख रूपये में लिया गया है, जिसमें 13.00 लाख रूपये श्री सोनछत्रा के द्वारा जमा किया गया है शेष राशि जमा करने उन्हें 5 बार नोटिस दिया गया है। रेल्वे स्टेशन व्यवसायिक परिसर के भूतल में अनुसुचित जाति वर्ग की दुकान जो नीलामी के माध्यम से श्री पंकज बारमाते के नाम से आबंटित है, इन्होंने एक ही किश्त जमा किये है, जिन्हें शेष राशि जमा करने अनेकों नोटिस दिया गया है।
इस प्रकार श्री मयूर भोजानी द्वारा जिन दुकानों के संबंध में बात की जा रही है वह उससे उनका कोई संबंध नहंी है और उपरोक्त दुकानों के लिये संबंधित को नोटिस देकर कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा निगम सीमाक्षेत्र में निर्मित व्यवसायिक परिसरों के दुकानों की प्रिमियम, अनुबंध व किराये के लिये संबंधितों को नोटिस जारी किया जा रहा है, नोटिस उपरांत कार्यवाही की जा रही है। साथ ही जिन दुकानों का लीज नवीनीकरण नहीं हुई उन दुकानों की कार्यवाही भी की जा रही है।
Description of your image