कलेक्टर ने मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । गाँव की किसान खबरें कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज डोंगरगढ़ पहुंचकर मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। उन्होंने जिले की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। कलेक्टर ने अधिकारियों एवं ट्रस्ट के सदस्यों से केन्द्र शासन की प्रसाद योजना के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके तथा मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री अनील गट्टानी, सहसचिव श्री बबलू शांडिल्य, ट्रस्टी श्री प्रकाश बिंदल, श्री अजय सिंह ठाकुर, श्री राजू जैन, श्री मधु केशव नरेड़ी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Description of your image