गौरीनगर में हुआ शुभारंभ, कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की योजनाओं के संबंध में वार्डवासियों को दी गई विस्तृत जानकारी

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । गाँव की किसान खबरें भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से निकली विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वेन आज नगर निगम सीमा क्षेत्र में पहुंची। वेन के माध्यम से केन्द्र शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और योजनाओं का लाभ देने आज प्रथम शिविर प्रातः गौरीनगर में लगाया गया। शिविर का प्रारंभ नेताप्रतिपक्ष श्री किशुन यदु सहित पार्षदों ने छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया तथा छत्तीसगढ़ राजगीत के माध्यम से शिविर का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अवसर पर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, वरिष्ठ सभापति व वार्ड पार्षद श्री अब्दुल समद खान, पार्षद सर्वश्री शिव वर्मा, सिद्धार्थ डोगरें, टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, शरद सिन्हा,कमलेश बंधे, गगन आईच सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में जहॉ महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने हितग्राहियों से मुलाकात कर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने उपस्थित जनों को संकल्प दिलाई, वही कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने शिविर में उपस्थित होकर सभी विभाग द्वारा लगाये गये स्टालो का अवलोकन कर लोगो को केन्द्र शासन की योजना का लाभ लेने कहा। कार्यक्रम के पूर्व उपायुक्त श्री मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के. रामटेके, प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव तथा अधिकारियों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। साथ ही अतिथियों द्वारा मोबाईल वेन का स्वागत किया गया, वेन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के वाचन तथा चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की समान्य जानकारी दी गयी। नेताप्रतिपक्ष श्री किशुन यदु ने कहा कि, विकसित भारत संकल्प यात्रा आज शहर पहुंची प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी सरकार से लोगो को जोडने केन्द्र सरकार की योजनाओं का लोगो को लाभ देने यह यात्रा प्रारंभ की गई है। जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसे अनेक जनकल्याणकारी योजनाऐं जो संचालित हो रही है। उसका लाभ शहर एवं गांव के सभी लोगो को लाभ पहुंचाना है। उन्होने कहा कि, आज शिविर में जो उपस्थित हुए है, वें सभी योजनाओ की जानकारी लेकर आवेदन कर लाभ लेवें। हमारें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी भी मोदी की गांरटी के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ देने कार्य प्रारंभ कर दिये है। कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन देते हुये आयुक्त श्री गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर के संबंध में जानकारी देते हुये केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं उसके लाभ के बारे में क्रमवार जानकारी दिये। वरिष्ठ पार्षद श्री शिव वर्मा व श्री गगन आईच ने भी अपने उदबोधन में केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुये योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। शिविर में वार्डवासियों ने विभिन्न योजनाओं के लिये किया आवेदन विभिन्न वार्डो के 15 सौ से अधिक लोग शिविर में उपस्थित हुये और लगभग हजार ने योजनओं का लाभ लेने पंजीयन कराया। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के लिये 50 लोगों ने पंजीयन कराया, आयुष्मान कार्ड के लिये 88 ने, आधार के लिये 164 ने, उज्जवला योजना के लिये 48 ने, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये 71 ने, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिये 10 लोगों ने पंजीयन कराया तथा सैकडों लोगों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर आवेदन लिये। शिविर में 100 से अधिक लोगां कों चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया गया, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं आयुष विभाग द्वारा मरीजो की जॉचकर दवाई का वितरण किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से 22 लोगों ने किया अनुभव साझा केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के पहल के तहत 22 लोगों ने अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने आयुष्मान कार्ड उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री योजना के द्वारा लिये गये लाभ की जानकारी देकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अलावा विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में ऑनलाईन क्विज में भी 200 से भी अधिक लोगांे ने भाग लिया। कार्यक्रम में नगर निगम के अलावा स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग, सहित विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दिये। शिविर में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु सहित पार्षदों व जनप्रतिनिधियों ने आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर, महिला समूहों को ऋण उपलब्ध कराया गया तथा निगम के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर बच्चों का अन्नप्राशन किया तथा स्वास्थ्य बालक व बालिका को पुरूस्कृत किया। शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से योजनआों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव कुमार मिश्रा ने किया। शिविर में बड़ी संख्या में हितग्राही, लाभार्थी,वार्डवासी तथा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Description of your image