थाना प्रभारी लालबाग ने करमतला विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइबर क्राईम, पॉक्सो एक्ट, अभिव्यक्ति ऐप और यातायात नियमों के बारे में किया जागरूक….

Hemkumar Banjare
राजनांदगाव । गाँव की किसान खबरें पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आज दिनाक 17.01.2024 को थाना प्रभारी लालबाग द्वारा उच्चतर माध्यमिक शाला करमतला में विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, पॉक्सो एक्ट, अभिव्यक्ति ऐप, नशा उन्मूलन व ट्रैफिक नियमों पर जागरूक किया गया । थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम ने बताया कि दिन प्रतिदिन साइबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं इसलिए हमें मोबाइल पर ऑनलाइन शॉपिंग, सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर विशेष सतर्कता व सावधानी बरतने की जरूरत है। साइबर फ्रॉड के शिकार पढे़ लिखे लोग भी हो रहे है इसलिए सभी का जागरूक होना बहुत जरूरी है और जागरूकता से ही साइबर ठगी का शिकार होने से बचा जा सकता है । थाना प्रभारी ने छात्राओं को फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाटसअप पर अंजान व्यक्तियों के फ्रेण्ड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से बचने और ऐसे लोगों से चैटिंग, विडियो कॉल से बचने कहा गया और एटीएम फ्रॉड तथा फेक कॉल के जरिये फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगने, बीमा पॉलिसी, वाउचर जीतने, लोन, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, डीलरशिप के लिए संपर्क करने वाले और घर बैठे लाखों कमाने जैसी जानकारी देने वालों से सर्तक करने और अंजान व्यक्तियों को OPT शेयर नहीं करने की जानकारी दिए । थाना प्रभारी ने छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव तथा यातायात नियमों का पालन करने हेल्मेट का उपयोग करने संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई और पॉक्सो एक्ट, अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तार से बताकर छेड़खानी व अवांछनीय घटनाओं होने पर तुरंत अपने शिक्षक, माता पिता को बताने प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में थाना प्रभारी ने छात्र-छात्राओं से पुलिस सहायता के लिए डॉयल 112 तथा थाना प्रभारी लालबाग का मोबाइल नंबर 94791-92114 साझा किया गया । जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, थाना प्रभारी, सउनि राजू मेश्राम उपस्थित रहे।
Description of your image