24 घण्टे के भीतर शातिर मो0सा0 चोर को खैरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hemkumar Banjare
खैरागढ़ | गाँव की किसान खबरें मामले का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 03.01.2024 को प्रार्थी हर्ष वर्मा पिता राजेन्द्र वर्मा उम्र 18 साल सा0 ग्राम देवारीभाट का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.01.2024 को अपने मो0सा0 हिरो एचएफ डिलक्स क्रमांक CG 08 AA 1118 से दोपहर निजी काम से खैरागढ आया जो अपनी मो0सा0 भारतीय स्टेट बैंक एटीएम मशीन कक्ष के बाहर खड़ी कर पैसे निकालने के लिये एटीएम मशीन कक्ष गया, पैसे निकालकर आकर देखा तो उसका मो0सा0 उसके खड़े किये स्थान पर नही था कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, इसी प्रकर प्रार्थी देवीचंद पाल पिता इंदर पाल उम्र 37 साल निवासी पेण्ड्रीकला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.01.2024 को शाम मिस्त्री काम के लिये यह वार्ड नं0 04 खैरागढ निवासी शेखर राजपूत के घर के बाहर रोड किनारे अपनी मो0सा0 हिरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक CG 08 N 4606 को खड़ी कर काम करने घर अंदर गया था, काम पूरा होने के बाद घर जाने के लिये अपनी मो0सा0 को खड़ी किये स्थान पर जाकर देखा तो नही था, अपने स्तर पर आसपास पता किया पता नही चला कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। कि उपरोक्त प्रार्थियों के रिपोर्ट पर थाना खैरागढ में प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपी के विरूद्ध क्रमश: अपराध क्रमांक 02/2024, 03/2024 धारा 379 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध कायमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। शहर में सिलेसिलेवार चोरी की बढती घटनाओं पर नकेल कसने जिले की पुलिस कप्तान सुश्री0 अंकिता शर्मा(I.P.S.), के निर्देशन में श्रीमति नेहा पाण्डे अति0 पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी, श्री लालचंद मोहले पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ, निरीक्षक राजेश देवदास के कुशल मार्गदर्शन में निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व में अज्ञात मो0सा0 चोर की सुरागरसी हेतु टीम अलग-अलग दिशाओं में रवाना होकर संदिग्ध व्यक्तियों, पूर्व में चोरी के घटनाओं में संलिप्त रहे आरोपियों के गतिविधियों पर निगाह रखने मुखबीर लगाया गया नतीजतन आरोपी रूपेश पाल पिता धनश्याम पाल उम्र 25 साल निवासी गंजीपारा वार्ड न0 4 खैरागढ को अपने घर में दो मो0सा0 छिपाकर रखे होने की जानकारी प्राप्त हुआ, संदेही को पुलिस हिरासत में लेकर हिकमतअमली से पूछताछ करने दिनांक 02.01.2024 को अलग-अलग जगह से 02 मो0सा0 चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी रूपेश पाल के मेमो0 कथन के आधार पर थाना खैरागढ के अप0 क्रमांक 02/2024, 03/2024 धारा 379 भादवि0 में चोरी गई मो0सा0 हिरो एचएफ डिलक्स क्रमांक CG 08 AA 1118 एवं हिरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक CG 08 N 4606 को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया, बाद जेल भेजने आदेश होने पर उपजेल सलोनी दाखिल किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शक्ति सिंह,साइबर प्रभारी तैलेश सिंह व टीम प्रधान आरक्षक 492 प्रधान आरक्षक कमलेश श्रीवास्तव, गिरीश कुमार निषाद, आरक्षक शिशुपाल साहू,156 प्रदीप कुमार यादव, 1657 मणीशंकर वर्मा, आरक्षक 1422 प्रदीप धनकर, शैलेन्द्र पटेल, आरक्षक 1674 विजय कुर्रे का सराहनीय भूमिका रहा।
Description of your image