बैठक में खरीफ एवं रबी वर्ष 2024-25 के लिए एवं उद्यानिकी सब्जी फसलों के ऋणमान निर्धारण करने हेतु की गई विस्तृत समीक्षा

Hemkumar Banjare


राजनांदगांव । गाँव की किसान खबरें 

कलेक्टर एवं प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में तकनीकी समूह की बैठक संपन्न हुई। तकनीकी समूह की बैठक में बैंक के कार्यक्षेत्र अंतर्गत जिला राजनांदगांव, मोहला, खैरागढ एवं कबीरधाम के खरीफ एवं रबी वर्ष 2024-25 के लिए धान, कोदो कुटकी, अरहर, मूंग उड़द, मूंगफल्ली, तिल, सोयाबीन, मक्का शंकर, रागी, कपास एवं उद्यानिकी सब्जी फसलों के ऋणमान निर्धारण करने हेतु विस्तृत समीक्षा की गई। तकनीकी समूह की बैठक में जिले के कृषकगणों से फसलों के ऋणमान तैयार करने हेतु सुझाव लिये गये तथा उन्नत कृषि को कैसे बढ़ावा दिया जाये इस पर चर्चा हुई। कलेक्टर एवं प्रशासक श्री अग्रवाल द्वारा मक्के की खेती किए जाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए। राजनांदगांव जिले के उन्नत कृषक श्री सलूजा द्वारा बताया गया की मक्के की फसल में धान की अपेक्षा उर्वरक आधा लगता है जबकि उपज अधिक होने पर कृषकों को लाभ अधिक होता है। मक्का का पौधा एक सनलाईट पसंद पौधा होता है एवं इसमें खरपतवार नाशी के उपयोग की आवश्यकता नहीं होती है। बैठक में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री मनोज नायक, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं शिल्पा अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव श्री सुधीर सोनी, लीड बैंक अधिकारी श्री एस मलिक, सहायक संचालक कृषि विभाग श्री संजय राय, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ महाराष्ट्र श्री इंद्रदेव कुमार, शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक श्री पंकज श्रीवास्तव, प्रबंधक बैंक ऑफ बडौदा श्री हेमंत कुमार साहू, सहायक पंजीयक सहकारिता विभाग श्री रघुराज सिंह ठाकुर सहित क्षेत्र के उन्नत कृषकगण श्री सचिन सिंह बघेल, श्री मनजीत सिंह सलुजा, श्री मदन साहू, श्री महेन्द्र वैष्णव, श्री अलख चंद्राकर, श्री बिशेसर साहू, श्री महेश साहू, श्री अजीत जैन, श्री चंद्रिका प्रसाद देशमुख उपस्थित रहे।
Description of your image