राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन, सांसद द्वारा किया गया 181 लर्निंग लायसेंस का वितरण

Hemkumar Banjare


राजनांदगांव | गाँव  की किसान खबरें

50 लोगो को हेलमेट वितरण कर, दुपहिया वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट पहनने दिये समझाईश 

34वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दसवें दिन मुख्य अतिथि सांसद श्री संतोष पाण्डे, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग की उपस्थिति में सांसद श्री संतोष पाण्डे के कर कमलो द्वारा लर्निंग लायसेंस शिविर के दूसरे दिन 181 लोगो को लर्निंग लायसेंस वितरण कर 50 लोगों को हेलमेट वितरण कर दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने समझाईश दिया गया। कार्यक्रम में अति.पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल एवं उप पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री हेमप्रकाश नायक एवं यातायात स्टाफ उपस्थित थे। इसी प्रकार लर्निंग लायसेंस शिविर 25 जनवरी को भी जारी रहेगा एवं माह फरवरी में 03, 04 एवं 05 तारीख को शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठावें। साथ ही आवश्यक दस्तावेज 10वी या 08 वी मार्कशीट या पेन कार्ड, लोकल आईडी प्रूफ-आधार कार्ड या राशन कार्ड, 01 पासपोर्ट साईज फोटो आवश्यक है।

यातायात रथ के माध्यम से यातायात सड़क सुरक्षा संबंधी संगीत से सुसज्जित यातायात रथ फ्लैक्स के माध्यम से पाम्पलेट वितरण कर आम लोगो को यातायात नियमों का पालन करने लगातार अपील की जा रही है। साथ ही राजनांदगांव यातायात पुलिस की आम लोगो से अपील है कि आप अपने परिवार एवं स्वयं के सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलायें, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाईल मे बात न करे, तेज गति से वाहन न चलाये, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें। नशे के हालत में कभी भी वाहन न चलाये, नियंत्रित गति में वाहन चलायें, सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करें। यातायात रथ एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।

Description of your image