नाबालिक लडकी को अपरण कर बार बार बलात्कार करने के जुर्म मे आरोपी को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

Hemkumar Banjare


 राजनांदगांव | गाँव की किसान खबरें  

थाना डोंगरगांव – दिनांक 21.01.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु अधि डोंगरगाव श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव मे दर्ज अप0 क्र0 203/23 धारा- 363 भादवि मे गंभीरता से संज्ञान लेते हुये अपहृता का पता साजी एवं आरोपी तलाश किया जा रहा था जो कि दिनांक 19.01.24 को अपहृता को दस्तयाब किया गया है एवं महिला अधिकारी से धारा 161 जाफौ0 का कथन कराया गया है पीड़िता  के कथनानुसार प्रकरण में धारा 366, 376, 376 (2) (ढ़) भादवि0 4,6 पाक्सो एक्ट जोडी गई है। एवं आरोपी राहुल गायकवाड पिता हंबीराव गायगवाड, उम्र 29 साल, निवासी कोगनोरी थाना निपानी, जिला बेलगम (कर्नाटक) को विधिवत गिरफ्तारी का कारण बताकर दिनांक 21.01.24 के बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को दिया गया है। ममला अजमानतिय होने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

Description of your image