जिले के विकास के लिए कार्ययोजना निर्धारित करें-कलेक्टर

Hemkumar Banjare
मोहला 26 दिसंबर 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला निर्माण समिति की बैठक ली। जिला निर्माण समिति की यह पहली बैठक थी। जिसमें आगामी समय में जिला को विकसित करने के साथ ही जिले के अंतर्गत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए निर्धारित कार्य योजना निर्धारित करने, विकास कार्यो को गति देने, आवश्यक बजट तकनीकी तैयार करने, सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं, अंतरविभागीय समन्वय स्थापित करने के सम्बन्ध में आवश्यक परिचर्चा किया गया। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आगामी समय में जिले को विकास की अग्रणी में शामिल करने के लिए कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने बजट स्वीकृति के संबंध में जिला स्तर पर एक बैंक अकाउंट खोले जाने कहा है। निर्माण कार्यो के पर्यवेक्षण एवं मूल्यांकन के लिए तकनीकी आधार पर समिति का गठन करने कहा है। उल्लेखनीय है कि जिला निर्माण के उपरांत जिले में विकास कार्यो को अमलीजामा पहनाने और विकास कार्यो को गति देने के लिए जिला निर्माण समिति का गठन किया गया है। समिति के द्वारा जिले में विभिन्न विकास कार्यो और निर्माण कार्यो के लिए सार्थक प्रयास और पहल किया जायेगा।
Description of your image