विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत मानपुर एवं अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत बागनारा बिहरीकला में लगा शिविर

Hemkumar Banjare
मोहला । गांव कि किसान खबरें 
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रथम दिन शनिवार को जनपद पंचायत मानपुर एवं अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत बागनारा एवं बिहरीकला में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत मानपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मोहम्मद हनीश खान ने बताया कि यहां संकल्प शिविर का आयोजन कर बड़ी संख्या में लोगों को लाभान्वित किया गया है।  उन्होंने बताया कि ब्लॉक लेवल के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इसके साथ ही उनकी समस्याओं से सम्बंधित आवेदन प्राप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की मंशानुसार योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हितग्राहियों का चिन्हांकन करने का कार्य किया जा रहा है। पात्रतानुसार सभी हितग्राहिओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है। मानपुर में आयोजित संकल्प शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर विभागिय योजनाओं की जानकारी दिया गया है।

           जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती प्रियवंदा रामटेके ने बताया कि ग्राम पंचायत बागनारा एवं बिहरीकला में संकल्प शिविर का आयोजन कर विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि योजनाओं का प्रचार प्रसार कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
Description of your image