आयुक्त ने त्रिवेणी परिसर, ओपन आडिटोरियम, पुत्री शाला क्षेत्र में लिया सफाई व्यवस्था का जायजा एक सप्ताह तक चलने वाले स्वच्छता अभियान में समुचित सफाई के दिये निर्देश

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता आज प्रातः तकनीकि एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ शहर में सफाई व्यवस्था देखने निकले एवं त्रिवेणी परिसर, ओपन आडिटोरियम व पुत्री शाला क्षेत्र में सफाई देख सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये तथा टेंचिग ग्राउण्ड में गीला सुखा कचरा पृथककरण कर जल्द कचरा निपटान करने के निर्देश दिये। आयुक्त श्री गुप्ता सफाई निरीक्षण की कडी में त्रिवेणी परिसर तथा ओपन आडिटोरियम के आस पास सफाई का निरीक्षण कर समुचित साफ सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होनंे कहा कि चुकि उक्त क्षेत्र नागरिकों के मनोरंजन एवं घुमने का क्षेत्र है, इसलिये यहॉ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये, कटीली झाडिया काटी जाये। उन्होंने सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम से कहा कि त्रिवेणी परिसर में आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त करे तथा ओपन आडिटोरियम के मंच व गैलरी दुरूस्त करे तथा उक्त क्षेत्र की बंद लाईटे चालू करे। उन्होंने पुत्री शाला का निरीक्षण कर साफ सफाई कर घास एवं कटीली झाडिया कटाने निर्देशित कर कहा कि शाला के गेट मरम्मत करे, आस पास के क्षेत्रों में साफ सफाई रखे। आयुक्त श्री गुप्ता नवागांव सेनिटेशन पार्क निरीक्षण कर कचरा एकत्रीकरण व पृथकीकरण की जानकारी लेकर कहा कि गीला सुखा कचरा पृथककर कचरे का शीघ्र निपटान करे तथा कचरे से बनने वाले खाद की प्रक्रिया मे तेजी लावे। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस के अवसर पर 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के प्रथम दिन जनप्रतिनिधियों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में श्रम दान कर साफ सफाई किया गया, आज पुराना बस स्टैण्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया, शेष दिनो में भी शहर के प्रमुख स्थानों में सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई करे, लोगों को भी इससे जोडे और स्वच्छता अपनाने जागरूक करे। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता सुश्री सुषमा साहू, सुश्री आयुषी सिंह व श्री अशोक देवांगन तथा स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव उपस्थित थे।
Description of your image