पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ०ग० अवैध शराब बिकी के विरूद्ध की कार्यवाही

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ०ग० श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन में अवैध नशीले पदार्थ तथा असामजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत दिनांक 24.12.2023 को ग्राम बोरी में अवैध रूप से शराब विक्रय करने कि सूचना पर आरोपी विश्वा उर्फ बादल ताम्रकार पिता शिवा ताम्रकार उम्र 20 साल निवासी ग्राम बोरी पुलिस चौकी चिखली को पकड़कर आरोपी के कब्जे से 17 पौवा जम्मु स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब व 35 पौवा देशी प्लेन की शीशी भरा हुआ गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब को जप्त कर आरोपी विश्वा उर्फ बादल ताम्रकार के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिखली उनि नरेश कुमार बंजारे, प्र०आर० समारू राम, म०प्र०आर० वंदना पटले, आर०, लकेश्वर निराला, देवेन्द कुमार, एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
Description of your image