पीडब्ल्यूडी विभाग अपने घर को ही दफ्तर खोलकर बैठ गए हैं

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । गांव कि किसान खबरें 
 पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ऑफिस में कभी मिलते नहीं है ना ही कोई भी साइट पर दिखाई देते हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग अधिकारी से लेकर कर्मचारी ठेकेदार के हाथों में बिक चुका है मिली जानकारी के अनुसार गांव की किसान खबरों को ऐसी पांच जगह की जानकारी मिली गई है जिसमें से एक जगह सुंदरा ग्राम पंचायत का हमारे टीम द्वारा जानकारी लेने पहुंचे तो सुन्दरा से भाटापारा मार्ग से अचानकपुर पहुंच मार्ग निर्माण 1.63 किलोमीटर तक हुआ है लेकिन वहां पर सूचना पटल कहीं भी नहीं लगा है वह रोड कितने लाख का है कितने दिन में हो व कब से निर्माण प्रारंभ है यह भी पता नहीं चल पा रहा है और अभी से यह रोड उखाड़ना चालू हो गया है लगता है कि यहां पर पदार्थ की कमी नजर दिखाई दे रहा है
 ग्राम वासियों से बात करने से यह पता चला है कि ना निरीक्षण करने कभी अधिकारी कर्मचारी व इंजीनियर वहां पर नहीं पहुचा गया है गांव वाले से पूछा गया है कि सुन्दरा रोड कब से बना है गांव वालों  ने बताया लगभग 1 से 2 हफ्ता हो चुका है

पीडब्ल्यूडी विभाग की अधिकारी 94252 43550
फोन से बहुत बार  प्रयास  करने पर भी अधिकारी फोन नहीं उठाया विभाग पहुंचने पर अधिकारी ऑफिस से गायब था 
पीडब्ल्यूडी विभाग सुंदरा से भाटापारा से अचानकपुर पहुंच मार्ग का साइड देखने वाले इंजीनियर को फोन 9993318016
 फोन से बात करने से यह पता चला की इंजीनियर तो पहले हमें गुमराह करने की प्रयास किया फिर विभाग के बड़े बाबू से बात करने पर बड़े बाबू ने तुरंत इंजीनियर को व ठेकेदार को जानकारी दे दी गई कि आपका सुंदरा रोड की शिकायत लेकर पहुंचे हैं दो नागरिक करके फिर इंजीनियर को दोबारा फोन लगाने पर इंजीनियर यह नहीं बता पाया कि कब वह डामरीकरण हुआ है इंजीनियर को पूछे जाने पर इंजीनियर ने मौके पर डामरीकरण करने के समय था करके जवाब दे रहा है इंजीनियर को समय पूछने पर वहां गुमराह कर रहा है कि एक महीना हुआ है या दो महीना हुआ है या 15 दिन हुआ है उसकी जानकारी उसके पास नहीं है
Description of your image