जिले के विकासखंड खैरागढ़ के ग्राम झीकादाह, कलकसा, रगरा, केशला एवं छुईखदान विकासखंड के धोधा, कालेगोंदी, सरईपतेरा, नचनिया में किया जाएगा 29 दिसम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा का होगा आयोजन

Hemkumar Banjare
खैरागढ़ केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन.जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन का क्रम निरंतर जारी है। इसके अंतर्गत शुक्रवार 29 दिसम्बर को विकासखंड खैरागढ़ के ग्राम झीकादाह, कलकसा, रगरा, केशला एवं छुईखदान विकासखंड के धोधा, कालेगोंदी, सरईपतेरा, नचनिया में किया जाएगा विकसित भारत संकल्प का आयोजन । कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार शिविर के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। शिविर में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम स्थलों में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल भी लगाया जाएगा। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आम जनता को योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी
Description of your image