प्रधानमंत्री आवास योजना से 1 लाख 30 हजार रूपए की मिली आर्थिक सहायता

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । गांव कि किसान खबरें 
मकान प्रत्येक व्यक्ति की बुनियादी आवश्यकता है। जीविकोपार्जन के प्रबंध के बाद व्यक्ति को एक सुरक्षित मकान बनाना उनके सर्वप्रमुख आवश्यकताओं में से एक है। लेकिन गरीबी के कारण इसका प्रबंध कर पाना व्यक्ति के लिए मुश्किल कार्य होता है। केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप कभी असंभव लगने वाला कार्य आज हकीकत में साबित हो रहा है। जिले मेें इस योजना के सफल क्रियान्वयन के चलते हजारों ग्रामीणों का पक्का मकान बनाने का सपना साकार हुआ है। इस प्रधानमंत्री आवास योजना के फलस्वरूप जिले के राजनांदगांव विकासखण्ड के ग्राम रानीतराई के भूमिहीन मजूदर श्री दानीराम साहू एवं उनकी पत्नी श्रीमती टामीन बाई साहू को सुरक्षित आशियाना मिल गया है। जिसके कारण श्री दानीराम साहू को पक्का मकान बनाने का वर्षों पुराना सपना साकार हो गया है। श्री दानीराम ने बताया कि पहले कच्चा मकान था, जिसमें खप्पर और पॉलिथिन डालकर रहना पड़ता था। कच्चा मकान तालाब के किनारे होने के कारण बारिश के समय घर में सीलन, कीड़े-मकोड़े और पानी भर जाने जैसी बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। श्री दानीराम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख 30 हजार रूपए की आर्थिक सहायता मिलने से पक्का मकान बना है। अब प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान बनने से सारी समस्याओं से मुक्ति मिल गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राज्य शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Description of your image