मोटर सायकल पर 02 से अधिक सवारी, शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी नजर, यातायात नियम का पालन सुनिश्चित करें।

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव| गाँव की किसान खबरेंदिनांक 31.12.2023 को नये वर्ष 2024 के पूर्व एवं आगमन के पश्चात सुबह तक नागरिकों द्वारा हर्षोल्लास के साथ नव वर्ष मनाया जावेगा। इस दौरान नगर में एवं महत्वपूर्ण चौराहों, होटलों, रेस्टोरेंट तथा सार्वजनिक/सामाजिक भवनों में नववर्ष के आगमन की स्वागत में मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जावेगे तथा रात्रि में नगर में भीड का माहौल रहेगा जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में राजनांदगांव पुलिस द्वारा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने व असामाजिक तत्वों एवं शराबियों द्वारा अपराधिक घटनाएं करने, तेज वाहन चलाने, छेडछाड़ एवं मारपीट, जैसी घटनाएं घटित ना हो, को ध्यान में रखते हुए राजनांदगांव शहर, डोंगरगढ़ मंदिर, सोमनी, डोंगरगांव थाना क्षेत्रों में 250 से अधिक अतिरिक्त पुलिस बल व्यवस्था लगाई गई है। राजनांदगांव शहर के सम्पूर्ण व्यवस्था प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल एवं यातायात प्रभारी डी.एस.पी. श्री हेमप्रकाश नायक रहेंगे। डोंगरगढ़ के सम्पूर्ण प्रभारी एस.डी.ओ.पी. श्री आशीष कुंजाम रहेंगे और डोंगरगांव के सम्पूर्ण प्रभारी डी.एस.पी. श्री दिलीप सिसोदिया रहेंगे। इस दौरान राजनांदगांव शहर के कोतवाली, बसंतपुर, चिखली, लालबाग, सोमनी थाना क्षेत्र एवं डोंगरगांव थाना क्षेत्र, तथा डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र व मॉ बमलेश्वरी नीचे एवं उपर मंदिर में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था हेतु विभिन्नय आयोजन स्थलों व चौक चौराहों में 45 फिक्स पिकेटस एवं 12 वाहन पेट्रोलिंग बल तैनात किये गये है जिसमें राजपत्रित अधिकारियों सहित निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक ड्यूटी करेंगे, इवेन्ट स्थलों में आयोजकों को पर्याप्त रौशनी एवं सी.सी.टी.व्ही. लगाने को कहा गया। सभी आयोजक कोलाहल अधिनियम का पालन सुनिश्चित करेंगे। मोटर सायकल पर 02 से अधिक सवारी, शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी नजर, यातायात नियम का पालन सुनिश्चित करें। नव वर्ष शांति एवं सुरक्षित मनाये, किसी भी अप्रिय घटना घटित होने पर निकटतम थाना को सूचित करें या 112 पर डायल करें।
Description of your image