राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से ऋण लेकर व्यवसाय में मिल रहा लाभ

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव 1 सितम्बर। हितग्राही मूलक राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओे के तहत ऋण लेकर अपना व्यवसाय कर महिला पुरूष एवं समूह आत्म निर्भर बन रहे है। आज के समय मेें लोगों की सबसे बडी समस्या आजीविका की है। कोरोना महामारी के बाद यह समस्या विकराल हो गयी है। बहुत से परिवारों के समक्ष आजीविका चलाना कठिन हो गया है। क्योकि कोरोनाकाल में कई लोग अपने व्यवसाय व नौकरी को खो चुके है और तंगहाल जीवन व्यतित कर रहे है। ऐसी परिस्थिति में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित योजनाओं का सहारा लेकर लोग फिर से आत्म निर्भर बन अपने परिवार का कुशलता से भरण पोषण कर रहे है।
राजनांदगांव नगर निगम द्वारा शासन की राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया जा रहा है, जिले के परियोजना अधिकारी एवं निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता द्वारा योजना के संचालन के संबंध में दिशा निर्देश दे रहे है। योजना के प्रभारी श्री राम कश्यप एवं टीम विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये महिला समूह एवं नागरिकों को प्रशिक्षण व लोन देकर आत्म निर्भर बना रहे है। संचालित योजनाओं में पीएम सान्निधि योजना में आज दिनांक तक 696 वेंडर को लोन 10000 का रेंज स्वीकृत किया गया है, जिसमें से 670 लोगों को ऋण वितरित भी किया गया है। इसी प्रकार द्वितीय किस्त में 250 पथ विक्रेताओं को 20000 का लोन वितरण किया गया है तथा तृतीय चरण में 28 लोगों का ऋण वितरण किया जा चुका है। जिस भी पथ विक्रेता को उक्त योजना में लोन की आवश्यकता है वह स्थानीय सामुदायिक संगठन लोक सेवा केंद्र पर संपर्क करें। लोन हेतु अपना आधार कार्ड बैंक पासबुक की कॉपी व मोबाइल नंबर के साथ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की वेबसाइट पर लाभ लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
Description of your image