11 अनावेदकगणो के खिलाफ धारा 107,116 (3) जा0फौ0 तैयार कर न्यायालय पेश किया गया

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें 
थाना डोंगरगांव -  श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला राजनांदगांव श्री अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले , उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा, के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी0 उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे आरोपीगणों का पृथक पृथक मामलो मे थाना डोंगरगावं मे अपराध दर्ज है , जिसकी कार्यवाही करते हुये चालान पेश किया गया है । अनावेदगणों  अपराध दर्ज होने को लेकर मन मुटाव बना रहता है, एवं हमेशा लड़ाई झगड़ा ,शांति भंग होने की पुर्ण स्थिती होने के अंदेशा पर अनावेदगणों 1. धर्मेन्द्र मरकाम पिता सुरेश मरकाम, उम्र 34 वर्ष,   2- बरखा पति धर्मेन्द्र मरकाम, उम्र 30 वर्ष दोनो निवासी देवारपारा स्टेडीयम के पास डोंगरगांव, 3. दीपमाला पति सुनील डहरिया, उम्र 25 वर्ष, 4- हीरण मरकाम पिता दिलीप मरकाम, उम्र 19 वर्ष 5- दीपसिंह पिता दीलीप मरकाम, तीनो निवासी डोंगरगांव, 6- जितेन्द्र कुमार पिता अवन कुमार यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी कोकपुर 7- सुरज मरकाम पिता खुर्सीद मरकाम, उम्र 25 वर्ष, निवासी बोधीटोला, 8 मुख्तार अंसारी पिता सहदृीन अंसारी, उम्र 40 वर्ष, निवासी बोधीटोला डोंगरगांव, 9 कुमार मंडावी पिता रूपसिंह मंडावी उम्र 43 वर्ष, निवासी कारूटोला, 10 टीकेन्द्र साहू पिता कन्हैया लाल साहू, उम्र 27 वर्ष, निवासी कापा, 11-  पूतन राम साहू पिता मानसिंग साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी केसला,  थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव के विरूद्ध धारा-107,116(3) जा0फौ0 की इस्तागासा  तैयार कर अनावेदकगणों को अधिक से अधिक राशि से प्रतिबंध‍ित करने हेतू मान0 अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय डोंगरगांव के न्यायालय मे इस्तगासा  पेश किया गया है।  
           आरोपी डिकेश साहू पिता मोहन साहू, उम्र 25 वर्ष, निवासी कोकपुर, थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव, जिला राज0छ0ग0 के द्वारा आने जाने वाले लोगों को अपने टपरीनुमा होटल मे बैठाकर शराब पीने की सुविधा मुहिया कराने व शराब पिलाने पिला रहे थे, आरोपी के कब्जे से  2 पौवा, देशी प्लेन शराब , 180 एमएल भरा हुआ, एवं 01 पौवा के शीशी मे लगभग 90 एमएल भरा हुआ 05 नग डिस्पोजल,  06 नग पानी पाउच, किमती करीबन 200/-रूपये को जप्‍त कर 04 आरोपीयो के खिलाफ धारा 36 (C) आबकारी एक्ट के तहत गिर0 कर विधिवत कार्यवाही की गई ।
Description of your image