संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी जिला स्तरीय हरेली तिहार कार्यक्रम में हुए शामिल, छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का किया शुभारंभ

Hemkumar Banjare
मोहला 17 जुलाई 2023। जिला स्तरीय हरेली तिहार कार्यक्रम मोहला विकासखंड के ग्राम पंचायत गोटाटोला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी ने जिले वासियों को हरेली तिहार की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री मंडावी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की लोक पर्व और लोक संस्कृति को सहेजने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरेली तिहार छत्तीसगढ़ की प्रथम तिहार है। इस त्यौहार में हम कृषि उपकरणों और औजारों की पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार का विशेष महत्व है। कृषि कार्य और धरती माता की पूजा से यह त्यौहार जुड़ा हुआ है।

इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री मंडावी ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया। यहां गिल्ली डंडा खेल कर लोगों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में सभी ग्रामीण अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। इससे हमारी विलुप्त हो रही छत्तीसगढ़ के खेलों को जीवित रखने में मदद मिलेगा। ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारी परंपरागत खेल को आने वाली पीढ़ी तक संजोए रखने के लिए सभी की भागीदारी जरूरी है। इस अवसर पर कृषकों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री वितरित किया गया।
इस अवसर पर बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्रीमती तेज कुंवर नेताम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हरेली तिहार सबके जीवन में खुशहाली और उमंग लाए। आज का दिन हम सभी छत्तीसगढ़ वासियों के लिए विशेष महत्व रखता है। किसानों के लिए यह दिन खुशहाली का दिन है। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को पढ़ाने और बाल संरक्षण के लिए भी आगे आने कहा। जिला स्तरीय हरेली महोत्सव और छत्तीसगढ़ ओलंपिक शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिले वासियों को हरेली तिहार की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि प्रकृति की सुरक्षा और कृषि से जुड़े होने के चलते इस त्योहार का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। कलेक्टर ने अपने उद्बोधन के दौरान जिलेवासियों को छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की। इस अवसर खुज्जी विधानसभा विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह, डीएफओ श्री उत्तम गुप्ता, सदस्य जिला पंचायत राजनांदगांव श्री रामभगवान चंद्रवंशी, सरपंच श्रीमती शान्ता कलामे समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
Description of your image