आयुक्त ने तकनीकि अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण कार्य एवं भवन नजूल की किये समीक्षा

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव 6 जुलाई। निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता आज तकनीकि अधिकारियों की बैठक लेकर सहायक अभियंताओं एवं उप अभियंताओ से शहर में चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी लेकर कार्य में तेजी लागर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये, साथ ही अवैध प्लाटिंग की जॉच कर भवन अनुज्ञा वार्डवार निर्माण कार्यो की जानकारी लेकर अधुरे कार्य एवं निर्माण कार्य प्रारंभ नही करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
बैठक में आयुक्त श्री गुप्ता ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यो की वार्डवार जानकारी लेकर समस्त निर्माण कार्य की जानकारी डाटा में संकलित करने के निर्देश दिये। उन्होेंने मुख्यमंत्री घोषणा व अन्य योजना के कार्यो की प्रगति की जानकारी लेकर मुख्यमंत्री घोषणा के कार्यो को प्राथमिकता देते हुये तीन माह में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।  उन्होंने स्कूल मरम्मत के कार्यो की स्थिति की जानकारी ली। कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके ने बताया कि कुछ शालाओं के मरम्मत कार्य प्रगति पर है एवं कुछ कार्य प्रारंभ किया जाना है। आयुक्त ने कहा कि चुकि स्कूल प्रांरभ हो चुकी है जिसे ध्यान में रखते हुये कार्य में तेजी लावे, अप्रारंभ कार्य प्रारंभ कराकर समय सीमा में पूर्ण करावे, ताकि विद्यार्थियों को पढाई में अडचन न आवे। उन्होंने एकडमिक कैम्पस के कार्य की जानकारी लेते हुये कहा कि शेष कार्यो के लिये जिलाधीश महोदय से स्वीकृति लेकर निविदा की कार्यवाही करे।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के अन्य कार्यो की स्वीकृति हेतु जिलाधीश महोदय को पत्र प्रेषित करे। स्वीकृत सामाजिक भवनों के कार्य जल्द प्रारंभ करे, इसके लिये महापौर महोदया से भूमिपूजन शीघ्र करावे, प्रारंभ कार्य मे तेजी लावे। उन्होंने मोहारा पुन्नी मेला स्थल में विकास कार्य के लिये मुख्यमंत्री द्वारा दी गयी स्वीकृति के लिये निविदा प्रक्रिया पूर्ण करे, जिससे घोषणा का क्रियान्वयन अतिशीघ्र किया जा सके।
आयुक्त श्री गुप्ता प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा में आवास निर्माण की प्रगति की जानकारी लेते हुये कहा कि जिन ठेकेदारों के द्वारा आवास निर्माण प्रारंभ नहीं किया गया है, उनसे सम्पर्क कर निर्माण कार्य प्रारंभ करावे। आवासों अवैध रूप से निवासरत लोगों द्वारा नोटिस उपरांत भी आवास रिक्त नहीं करने पर आवास पुलिस बल के साथ रिक्त करावे, ताकि पात्र हितग्राही को आवास का लाभ मिल सके। उन्होंने भवन नजूल विभाग की समीक्षा में नियमानुसार समय सीमा में अनुज्ञा जारी करने के निर्देश देते हुये कहा कि अनुज्ञा के अनुरूप निर्माण नहीं करने पर नोटिस जारी कर कार्यवाही करे, अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही करे और अनुज्ञा जारी न करे। इसके अलावा आर्किटेक्ट द्वारा अपलोड नक्शा स्थल पर पृथक निर्माण होने की दशा में संबंधित आर्किटेक्ट को नोटिस जारी करे, एवं उनका आईडी ब्लाक करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा में पूर्ण करावे, इसके लिये सभी सहायक अभियंता एवं उप अभियंता अपने प्रभरित वार्डो में चल रहे निर्माण कार्यो की सतत मानिटरिंग करे। बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री यू.के. रामटेके, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, प्र. सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी,उप अभियंतागण श्री दिलीप मरकाम, सुश्री सुषमा साहू, श्रीमती ज्योति साहू, सुश्री पिंकी खाती, श्री अशोक देवंागन, श्री अनुप पाण्डे, श्री तिलकराज ध्रुव, श्री अनिमेष चंद्राकर, सुश्री आयुषी सिंह, श्री डागेश्वर कर्ष उपस्थित थे
Description of your image