धामनसरा के किसानो का दुःख दर्द कोई नही सुनता, किसान परेशान

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम धामनसरा के किसानों ने अभी तक अपने धान की फ़सल बुआई का कार्य नहीं कर पा रहे हैं। धामनसरा के किसानों ने बताया कि खेतों में जल का जमाव अत्यधिक होने के कारण पिछले 2 वर्षों से किसान परेशान है, लगभग 20 किसान परिवार अपनी धान बुआई  कार्य नही कर पाए है।
छतीसगढ़ शासन के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार हितैषी सरकार है, किसान,मजदूरों के दुख सुख के साथी है, लेकिन ग्राम धामनसरा के किसानो का दुख दर्द सुनने वाले कोई नहीं हैं । 
धामनसरा  के किसानों द्वारा बीते वर्ष मे राजनांदगांव जिलाधीश एवं नायाब तहसीलदार को पत्र प्रेषित कर ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें किसानों द्वारा मांग रखी गई थी कि बारिश का पानी खेतों में रोकथाम होने का निराकरण करने  पानी निकासी हेतु नाली निर्माण की करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया था।
किसानों ने आगे बताया कि बारिश का पानी खेत में भर जाने के कारण खरीफ फसल का नुकसान विगत वर्षों से हो गया है जिसका शिकायत तहसील कार्यालय को 19/07/2022 को पत्र प्रेषित किया गया  जिसका निराकरण आज तक आपके द्वारा नहीं किया गया।पूर्व में कृष्णा पटेल द्वारा मकान निर्माण पर मिट्टी पटाई करने के कारण पानी भराई होने से  आस पास के घरों में जहरीले कीट घुस जाने से जनहानि का खतरा हो सकता है। विगत वर्ष खेतो में पानी भर जाने के कारण लगभग 20 किसानो का फसल बर्बाद हो गया था। जिसकी कार्यवाही  हेतु 31/05/2023 को तहसील,आर आई,पटवारी  द्वारा मौक़े पर आ कर पानी निकासी कराया गया था । परंतु इस वर्ष बारिश के पूर्व रास्ता बंद कर इसमे मिट्टी का पटाव कर दिया गया है । आपके द्वारा पूर्व मे समझाईश देने के बाद भी आज  तक निराकरण नही किया गया है। 
किसानो ने शासन प्रशासन से मांग की है कि मिट्टी पटाव को हटावाकर जल निकासी हेतु नाली निर्माण किया जाए तभी किसानो के द्वारा अपनी खेतो में फ़सल बुआई कर पाएगे। इस दौरान  हेमराय निषाद,सतपाल निषाद,  भानु राम, हिरदे राम,भागी राम,  नामदेव, डीलू राम, गनेस राम,रेख राम,  देव कुमार,लोकु राम, हरिलाल, कमलेश,गैंद लाल, जगत राम, घनश्याम पटेल, श्री राम ,राजेंद्र, रामकुमार, एन  कुमार, तेज राम गिरवर आदि उपस्थित रहे ।
Description of your image