राजनांदगांव 12 जुलाई। इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में सुनियोजित राजस्व वसूली एवं लक्ष्य के विरूद्ध राजस्व वसूली के लिये नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता के निदेश पर उपायुक्त श्री मोबिन अली ने टीम का गठन किया है, गठित टीम के सहायक राजस्व निरीक्षक, राजस्व अधिकारी के नेतृत्व में घर घर जाकर राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व उप निरीक्षकों की भी एक टीम बनाई गयी है, उक्त टीम सभी प्रकार की दुकानों के किराया एवं प्रीमियम राशि की वसूली करेंगे।
उपायुक्त श्री मोबिन अली ने बताया कि आयुक्त श्री गुप्ता द्वारा निर्देशित किया गया है कि इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप सतप्रतिशत राजस्व वसूली करना है एवं डिमाण्ड के विरूद्ध वसूली किया जाना है, नव निर्मित कालोनी व आवासों के आधार पर डिमाण्ड तैयार करना है और उक्त डिमाण्ड के आधार पर सम्पत्तिकर, जलकर, समेकितकर की वसूली की जानी है। इसी प्रकार निगम स्वामित्व की दुकाने तथा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की दुकानों का प्रीमियम व किराया राशि भी वसूली किया जाना है, इस वित्तीय वर्ष में उपरोक्त सभी वसूली सुनियोजित अभियान चलाकर किया जाना है, ताकि लक्ष्य के अनुरूप वसूली प्राप्त हो सके।
उपायुक्त श्री अली ने बताया कि आयुक्त के निर्देश पर सुनियोजित राजस्व वसूली के लिये टीम गठित कर सहायक राजस्व निरीक्षकों को वार्डवार दायित्व सौपा गया है। गठित टीम को वार्डवार 10 भागों में बाटा गया है, टीम के सभी राजस्व निरीक्षक, राजस्व अधिकारी श्री वाडेकर के नेतृत्व में संपत्तिकर, जलकर,समेकितकर की वसूली घर घर जाकर करेंगे। इसी प्रकार दुकानों की वसूली के लिये राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व उप निरीक्षकों को दायित्व सौपा गया है, सभी राजस्व उप निरीक्षक निगम सीमाक्षेत्र स्थित निगम स्वामित्व की दुकानों व मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की दुकानों का प्रीमियम व किराया वसूली करेंगे।
उपायुक्त श्री अली ने बताया कि वित्तीय वर्ष के प्रारंभ से ही वसूली के लिये सुनियोजित अभियान चलाया जा रहा है, राजस्व करों का भुगतान करने करदाताओ से अपील की जा रही है कि वे अपने करों का भुगतान कर, वित्तीय भार से बचे। करो का भुगतान नही करने की स्थिति में आगामी माह में नल विच्छेदन, बडे बकायादारों का समाचार पत्रों में सूची प्रकाशन किया जायेगा, इसी प्रकार दुकान किराया व प्रीमियम की राशि जमा नही करने की स्थिति में दुकाने सील करने की कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने करदाताओं से अपील करते हुये कहा है कि वित्तीय वर्ष में अपने करों का भुगतान कर नियमानुसार छुट का लाभ ले एवं नगर विकास में सहभागी बने।
सुनियोजित राजस्व वसूली के लिये निगम में टीम का गठन,गठित टीम घर घर जाकर राजस्व वसूली करेगे
7/13/2023 09:56:00 am
Tags: