कु.चुनेश्वरी टांडेकर ने छतीसगढ़ कराटे मे गोल्ड मेडल प्राप्त कर राजनांदगाव जिले को गौरवन्वित किया

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव।  छतीसगढ़  राज्यस्तरीय खेल कराटे  धरमजयगढ में 7 जुलाई से 9 जुलाई तक हुआ। जिसमें राजनांदगांव जिले के अंतर्गत आने वाले छुरिया क्षेत्र के  ग्राम पंचायत बम्हनी चारभाठा के कु. चुनेश्वरी टांडेकर ने छतीसगढ़ स्टेट कराटे चैम्पियन मे गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त कर छतीसगढ़ सहित राजनांदगांव जिले को गौरन्वित किया है। कु. चुनेश्वरी टांडेकर ,पिता बिष्णु प्रसाद टांडेकर माता संध्या टांडेकर, इस्ट मित्रो एवं समस्त  ग्राम पंचायत बम्हनी चारभाठा (छुरिया) ने गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल प्राप्त किये जाने पर कुमारी चुनेश्वरी टांडेकर को बहुत बहुत हार्दिक  बधाई  एवं शुभकामनाए  प्रेषित किया है।

Description of your image