महिला समूह वैष्णवी ग्राम संघठन की पैसा को बईमानी पूर्व इस्तेमाल करने वाली आरोपिया गिरफ्तार।

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । घुमका थाना क्षेत्र के ग्राम इराइखुर्द महिला समूह वैष्णवी ग्राम संघठन की पैसा को बईमानी पूर्व इस्तेमाल करने वाली फरार आरोपिया को सायबर सेल एवं थाना घुमका पुलिस ने जिला बेमेतरा साजा से किया गिरफ्तार।अध्यक्ष पद के कार्यकाल अवधि मार्च 2019 से माह दिसंबर 2019 में महिला समूह की सदस्यों द्वारा जमा की गई नगद राशि 1,89,000/- एवं 28,500/-रूपये कुल 2,17,500/-रूपये को सम्बंधित बैंक खाता में जमा न करके किया था बेईमानी पूर्वक स्वयं इस्तेमाल।
आरोपियाः- श्रीमती साकेत वर्मा पति रामानुज वर्मा निवासी ईराइखुर्द, थाना घुमका, जिला राजनांदगांव (छ.ग.)मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ग्राम ईराइखुर्द में संचालित महिला समूह वैष्णवी ग्राम संघठन जिसकी पूर्व अध्यक्ष श्रीमती साकेत वर्मा ने अपने अध्यक्ष पद के कार्यकाल अवधि मार्च 2019 से माह दिसंबर 2019 में महिला समूह की सदस्यों द्वारा जमा की गई नगद राशि 1,89,000₹ एवं 28,500 ₹ कुल 2,17,500₹ को सम्बंधित बैंक खाता में जमा न करके बेईमानी पूर्वक स्वयं इस्तेमाल कर लिया गया था जिनकी जानकारी समूह के सदस्यों को ऑडिट होने के बाद हुई थी जिसकी शिकायत वर्तमान महिला समूह की  अध्यक्ष व सदस्यों ने थाना घुमका एवं वरिष्ठ कार्यालय में की थी 
जाँच उपरान्त थाना घुमका में आरोपिया श्रीमती साकेत वर्मा पति रामानुज वर्मा निवासी ईराइखुर्द’के  विरुद्ध अपराध क्रमांक 59/23 धारा 406 भादवि  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया  गया था अपराध पंजीबद्ध होने के  बाद से  आरोपिया अपने निवास स्थान से फरार थी 
जिस पर श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री अभिषेक मीणा निर्देष के पालन में, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव श्रीमती नेहा वर्मा के मार्गदर्षन में आरोपिया को थाना घुमका पुलिस व साइबर सेल राजनादगाव की  संयुक्त टीम क़े द्वारा आरोपिया को साजा क्षेत्र से हिरासत में लेकर थाना घुमका लाया गया आज़ दिनांक 10.07.2023 को थाना घुमका में विधिवत गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपिया को माननीय न्यायालय राजनांदगाव पेश किया जा रहा है 
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, उनि दया शंकर मिश्रा, आरक्षक गौतम सिंह महिला  आरक्षक  राजश्री मरकाम, साइबर सेल प्रभारी सउनि द्वारिका प्रसाद लाऊत्रे, आरक्षक  दुर्गेश भुआर्य, ओमराज साहू महिला आरक्षक पार्वती कंवर द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।
Description of your image