राजनंादगांव 1 मई। नवागत आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता आज निगम के अधिकारियों के साथ स्टेशन रोड स्थित धनवंतरी मेडिकल स्टोर, टाकाघर, मोहड़ स्थित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, मोहारा फिल्टर प्लांट एवं प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत मोहारा में निर्मित आवासो का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी से जानकारी ली।
धनवंतरी मेडिकल स्टोर में निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री गुप्ता ने दवाई की उपलब्धता एवं बिक्री की जानकारी ली उन्होंने कहा कि दवाई का स्टाक बढ़ाये और प्रचार प्रसार करे। उन्होंने प्रतिदिन दवा खरीदने आने वाले ग्राहकों की जानकारी लेते हुये कहा कि बाहर बोर्ड लगावे तथा बोर्ड में सभी दवाईयों के नाम और उनके प्रचलित मूल्य एवं धनवंतरी मेडिकल के मूल्य को प्रदर्शित करे, जिससे लोगों को दवा के मूल्य का अंतर मालूम हो सके, ताकि वे इससे होने वाले लाभ को जान ले। टाकाघर निरीक्षण के दौरान उन्होंने मोटर प्रतिपालन विभाग द्वारा चलने वाली सभी गाड़ियों की जानकारी ली, साथ ही पानी सप्लाई टैंकरों की जानकारी ली। प्रभारी अधिकारी ने गाड़ियों की जानकारी देते हुये बताया कि मांग अनुसार विभिन्न आयोजनों एवं पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पेयजल सप्लाई की जाती है। आयुक्त श्री गुप्ता ने बिगडे वाहनों की मरम्मत कर सभी वाहने दुरूस्त रखने के निर्देश दिये, ताकि पेयजल सप्लाई में परेशानी न हो।
निरीक्षण की कडी में आयुक्त श्री गुप्ता मोहड़ स्थित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पहुच ट्रीटमेंट की प्रक्रिया की जानकारी ली। संबंधित अधिकारी ने बताया कि 6.2 एमएलडी. प्लांट निर्माण किया गया है, जहॉ शहर के गंदे पानी को उपचारित किया जाता है, उपचारित पानी को नाले के माध्यम से कृषि कार्य के लिये उपयोग किया जाता है। आयुक्त श्री गुप्ता ने उक्त पानी का निर्माण कार्य आदि के लिये उपयोग में लाने दिये जाने निर्देशित किये। मोहारा फिल्टर प्लांट विजीट के दौरान उन्होंने पानी की फिल्टर प्रक्रिया को देख अधिकारियों से जानकारी ली। संबंधित अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि नये एवं पुराने तीन प्लांट क्रमशः 10, 17 व 27 एमएलडी फिल्टर प्लांट से शहर के टंकियों में पानी भर पेयजल सप्लाई की जाती है। आयुक्त श्री गुप्ता ने एलम व क्लोरिन के भंडारण की जानकारी लेकर पर्याप्त भंडारण कर अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये, ताकि ग्रीष्म ऋतु में नागरिकों केा पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके।
प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत मोहारा में निर्मित 145 आवास का निरीक्षण कर आबंटित आवासों की जानकारी ली। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि 95 आवास विधिवत प्रक्रिया कर लाटरी के माध्यम से आबंटित किया गया है, जिनमें से लगभग 25 लोग निवासरत है। आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि शेष लोगों को भी आबंटित आवास में निवास करने प्रेरित करे। इसके अलावा अवैध रूप से निवासरत लोगों को नोटिस जारी कर आवास रिक्त करावे। साथ ही निर्माणाधीन आवासों के निर्माण में तेजी लाकर आवास निर्माण जल्द पूर्ण करावें, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, प्र. सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी, उप अभियंता श्री दीलिप मरकाम व श्री अनिमेश चंद्राकर, अमृत मिशन के पी.डी.एम.सी श्री विकास मेगी उपस्थित थे।
नवागत आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने आज धनवंतरी मेडिकल स्टोर, टाकाघर, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, मोहारा फिल्टर प्लांट एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोहारा में निर्मित आवासो का किया निरीक्षण
5/01/2023 09:17:00 pm
Tags: