संस्कारधानी तीरंदाजी संघ ने पुलिस लाइन के मैदान में लगाया शिविर

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव । तीरंदाजी सीखने के इच्छुक बच्चों को प्रशिक्षण व जरूरी संसाधन मुहैया कराने के लिए स्व.अभिलेख वेलफेयर फाउंडेशन और संस्कारधानी तीरंदाजी संघ द्वारा एक महीने के प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई है। अनुभवी प्रशिक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड में अगले एक महीने तक बच्चों को मुफ्त में तीरंदाजी के गुर सिखाए जाएंगे। शिविर का मंगलवार को एएसपी लखन पटले की मौजूदगी में उद्घाटन किया।
तीरंदाजी को बढ़ावा देने व इससे जुड़े खिलाड़ियों के संवर्धन के लिए बीते तीन साल से अभिलेख वेलफेयर फाउंडेशन कार्यरत है। इसी कड़ी में बीते साल से गर्मी के दिनों में समर कैंप का आयोजन की भी शुरुआत की गई है।
इस बार समर कैंप 2 मई से शुरू किया गया है, जो अगले एक महीने तक जारी रहने वाला है। उद्घाटन कार्यक्रम में अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने की। इनके अलावा सीएसपी अमित पटेल, आरआई भूपेंद्र गुप्ता,  अजेंद्र कुमार टांडेकर, हीरू साहू और हॉकी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राहुल साहू द्वारा दिया जाएगा।
अतिथियाें ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
मुख्य अतिथि एएसपी लखन पटले ने इस अवसर पर कहा कि स्व.अभिलेख वेयफेयर फाउंडेशन द्वारा तीरंदाजी खेल के संवर्धन की दिशा में काफी पहल की जा रही है। एक माह तक शहर के दो स्थानों पर चल रहे शिविर में खिलाड़ी बारीकियों से अवगत होंगे। इस अवसर पर सीएसपी पटेल ने भी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी।
Description of your image