विधायक भुनेश्वर बघेल ने बाइक चलाकर बाइक रैली का शुभारंभ किया

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव। तहसील स्तरीय भक्त मां कर्मा जयंती समारोह के पावन उपलक्ष में तहसील साहू संघ राजनांदगांव के युवा प्रकोष्ठ के संयोजक रमाकांत साहू के नेतृत्व में भव्य बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली ग्राम बघेरा से होकर मुढीपार, नवागांव, होते हुए बैगाटोला, सोमनी, खुटेरी भर्रेगांव, मोखला ,आरला और ग्राम सुरगी कार्यक्रम स्थल पर समापन हुआ।

बाइक रैली को विधायक डोगर गढ़ भुनेश्वर बघेल ने बाइक चलाकर झंडा दिखाकर किया ।बघेरा से रवाना रैली मे रमाकांत साहू ,गिरीश साहू, ओमप्रकाश साहू, मंथीर साहू, ग़ंभीर साहू ,संदीप वर्मा ,नेमुचंद साहू, पार्वती साहू, कल्पना साहू, सुदामा साहू ,मोनेश साहू ,भूपेंद्र साहू ,संजय साहू ,राजेंद्र यदु, सोनु साहू, विकेश साहू, गौतम साहू, पुरुसोत्तम साहू ,राहुल साहू, कमलेश साहू, उग्रसेन साहू ,पप्पु साहू एवं बड़ी संख्या मे समाज के पदाधिकारि लोग उपस्थित रहे।बाइक रैली मे शामिल सभी सामाजिक लोगो का रमाकांत साहू ने आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
Description of your image