अंजोरा के शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा से परेशान ग्रामीण

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। जी ई रोड नेशनल हाइवे पर ग्राम अंजोरा के ग्रामीणोंजनो द्वारा पूर्व मे बड़ी संख्या में अनुविभागीय 
दण्डाधिकारी राजस्व राजनांदगांव कार्यालय पहुंचकर ग्राम अंजोरा में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए पत्र प्रेषित किया गया था।
एसडीएम को पत्र प्रेषित करते हुए सुरेंद्र दास वैष्णव पूर्व उपाध्यक्ष  जिला पंचायत राजनांदगांव ,सरपंच श्रीमती अंजू साहू ,पूर्व सरपंच शैलेश साहू ,तुल दास साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन पहुंचे थे। एसडीएम को ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत अंजोरा नेशनल हाईवे पर स्थित है जहां पर जगह जगह पर अवैध कब्जा अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे सभी ग्रामीण जन परेशान और हताश से बार-बार शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसके कारण से ग्रामीणों में भारी आक्रोश पनप रही है।
बीते दिनों मे राजनांदगांव आगमन पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा  माननीय मुख्यमंत्री जी को शासकीय भूमि में अवैध कब्जा हटाने ज्ञापन सौंपा गया था।
एसडीएम को पत्र प्रेषित करते हुए सुरेंद्र दास वैष्णव पूर्व उपाध्यक्ष ज़िला पंचायत राजनांदगांव,श्री मती अंजू साहू सरपंच, पूर्व सरपंच शैलेश साहू ने प्रेषित करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा जिला व तहसील राजनांदगांव पटवारी हल्का नंबर 62 के अंतर्गत शासकीय भूमि खसरा नंबर 572/ 6 नेहरू नगर भिलाई जिला दुर्ग निवासी ओम प्रकाश सिंघानिया पिता द्वारिका सिंघानिया द्वारा समतलीकरण कर दीवाल गहरा किया गया है जिसका सीमांकन करने पर ज्ञात हुआ कि अपने भूमि के साथ अन्य पर कब्जा किया गया है शासकीय भूमि खसरा नंबर 572 /6 में रामकरण वर्मा के नाम से बोर्ड लगाया गया है जिसकी जांच किए जाने की आवश्यकता है। शासकीय भूमि खसरा नंबर 577/ 2 में केलाबाड़ी दुर्ग निवासी मोहम्मद सलीम पिता रमजान के द्वारा कब्जा कर ढाबा संचालित किया जा रहा है।   जिसका सीमांकन करने पर खसरा नंबर 572 / 2 भाग रकबा  160 वर्ग मीटर पर कब्जा पाया गया।
शासकीय भूमि खसरा नंबर 601 में केप्टन नवीन सभरवाल पिता एचएल सब्बरवाल द्वारा कब्जा किया गया है उक्त सभी की जमीन का सीमांकन के लिए सीमांकन में खसरा नंबर 601 के भाव ग्रह 76 वर्ग मीटर में कब्जा पाया गया है।
उक्त सभी खसरे की भूमि का सीमांकन कराने के पश्चात कब्जा खाली कराने के लिए तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं एवं कलेक्टर महोदय को आवेदन प्रस्तुत किया गया उसके बाद आज तक कब्जा नहीं हटाया गया। मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि उक्त सभी प्रकरण में संज्ञान लेते हैं कार्रवाई किया जाए ताकि शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त किया जा सके। पूर्व सरपंच शैलेश साहू, सहित समस्त ग्राम वासियों ने बार-बार शिकायत के बावजूद कार्यवाही नहीं करने से निराश हो गए हैं जिसके  कारण सभी लोग मनमानी करते हुए जगह-जगह अंजोरा ग्राम में अवैध कब्जा किया जा रहा है। पूर्व सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि शैलेश साहू ने आज बताया कि  भूदान की जमीन का किया जा रहा बंदरबाट तीन बार किया गया सीमांकन ,हर बार अलग अलग जगह बताया जा रहा। अधिकारियों के द्वारा भू माफिया को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से किया जा रहा कार्य ,सीमांकन  से नाराज है ग्रामवासी।
Description of your image