सामुदायिक भवन , आंगनबाड़ी भवन का महापौर ने किया लोकार्पण

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव 26 अपै्रल। नगर निगम द्वारा सर्किट हाउस वार्ड नं. 43 के प्रभात नगर में अधोसंरचना मद अंतर्गत 3.00 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन एवं बंगालीचाल में मुख्यमंत्री घोषणा व पार्षद निधि अंतर्गत 6.50 लाख रूपये की लागत से आंगनबाड़ी भवन का निर्माण किया गया है। जिसका आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने एक संक्षिप्त एवं गरिमामय आयोजन में फीता काटकर पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम में छ.ग.गौ-सेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री मन्ना यादव, निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी, श्रीमती दुलारी बाई साहू, श्री गणेश पवार, वार्ड की पार्षद श्रीमती खेमीन यादव, पार्षद श्री कमलेश बाधे, श्रीमती मधु बैद, पूर्व पार्षद श्री देवशरण सेन व शेखर यादव, पार्षद प्रतिनिधि श्री राजेश यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।
दोनों स्थानों में आयोजित कार्यक्रम के पूर्व में महिला बाल विकास विभाग की शहर परियोजना अधिकारी सुश्री रीना ठाकुर व सुपरवाईजर ज्योति सिन्हा, बंगालीचाल के आंगनबाडी कार्यकर्ता धना सारथी, सहायिका शहना बेगम, आंगनबाडी की प्रीति राजपूत, वंदना मेश्राम, अलका हरिहारनो, अनिता बोही, रोहनी रंगारी, मितानिक प्रेरक किरण यादव, मितानिन आशा मेश्राम, मंजू सावरकर तथा प्रभात नगर के महेश यादव, निलेश चंद्रिकापुरे, शंकर राव रामटेके, मिथलेश त्रिपाठी द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने मॉ सरस्वती की पूजा अर्चनाकर सामुदायिक भवन एवं आंगनबाडी भवन का विधिवत लोकापर्ण किया।
लोकार्पण कार्यक्रम में अपने संबोधन में महापौर श्रीमती देशमुख ने वार्डवासियों को बधाई देते हुए कहा कि, वार्डवासियें की मांग पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है। भवन निर्माण होने से अब वार्ड के लोगों को सामाजिक, धार्मिक एवं अन्य आयोजनों के लिये वार्ड में ही एक उचित स्थान मिल गया। इसी प्रकार बच्चों के लिये सर्वसुविधा युक्त आंगनबाड़ी भवन बनाया गया है, जिसमें वार्ड के बच्चे स्वयं के भवन में प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करेंगे, वही बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य वर्धक पोषक आहार मिलेगा। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा नगर विकास के लिये दिये गये राशि से नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली निर्माण सहित राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत सामुदायिक भवन,मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण, उद्यान निर्माण कार्य वार्डो में कराये जा रहे है। वार्ड में अन्य कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जायेगे। इस अवसर पर उप अभियंता श्री अनिमेष चंद्राकर, महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव कुमार मिश्रा सहित वार्डवासी उपस्थित थे। 

Description of your image