राजनांदगांव। कुमरदाकिसानों ने अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव को ज्ञापन सौंपा गया। किसानों ने एस डी एम को शाखा प्रबंधक कैलाश प्रसाद गजपल्ला को पद से बर्खास्त करने बाबत् पत्र प्रेषित किया गया। किसानों ने पत्र मे विषयांतर्गत आ.जा.से.सह समिति जोशीलगती 11 गांव के सभी कृषक गण निवेदन करते है कि संस्था प्रबंधक श्री कैलाश प्रसाद गजपल्ला द्वारा कार्यलीन समय में अपने मूल कार्य को छोड कर जीवन बीमा एजेंसी का कार्य करता है इसी लापरवाही के चलते धान खरीदी में अव्यवस्था होने के कारण 24.11.2022 को चक्का जाम किया गया था ।
संस्था प्रबंधक कैलाश गजपाल को पद से बर्खास्त करने मांग रखी
4/14/2023 09:40:00 pm
कृषक गण जब रवी एवं खरीब फसल ऋण लेने के लिए सोसायटी जाते हैं तो ऋण के एवज में बीमा पॉलिसी करवाने के लिए बाध्य करते हैं पॉलिसी नही करवाने पर अनावश्यक रूप से परेशान करते है अगर जाँच करवाई की जाये तो सोसायटी के अधिकतर किसानों की पालिसी रवी एवं खरीब फसल ऋण स्वीकृति के पश्चात एक से दो माह के अंदर कृषकों से नया बीमा पालिसी की गई है किसानो की बीमा पालिसी की सुधि प्रस्तुत की जा रही है। जांच करने पर स्पष्ट रूप से प्रमाणक उपलब्ध हो जाएगा इसी प्रकार धान खरीदी के समय भी अच्छे धान को खराब धान बताकर अवैध रूप से वसुली का कार्य करता है जिसके कारण किसान परेशान एवं आक्रोश है ।
वर्ष 2021-22 के धान के शार्टेज पर शासन के द्वारा कर्मचारियों को 2.5% एवं समिति को 2.5% की राशि प्रदाय की जाती है। शासन से प्राप्त राशि को समिति एवं कर्मचारियों के खाता में जमा की गई है । उसके बाद कर्मचारियों अपने सुविधा अनुसार राशि आहरण कर रहे हैं लेकिन समिति प्रबंधक श्री कैलाश प्रसाद गजपल्ला द्वारा षड़यंत्र पूर्वक एवं दबाव पूर्वक समिति के कर्मचारियों एवं हमालों को दबाव पूर्ण हस्ताक्षर करवाकर समिति एवं बैंक के कर्मचारियों का छवि खराब करने का प्रयास किया गया है । उनके नेतृत्व में ही दिनांक 29.03.2023 के समाचार पत्र में प्रकाशित केन्द्रिय सह. बैंक शाखा गेंदाटोला के बैंक प्रबंधन के खिलाफ आरोप लगाया गया है। वो आरोप बेबुनियाद एवं निराधार है। उच्चाधिकारियों द्वारा समिती प्रबंधक कलाश प्रसाद गजपल्ला को समिती से हटाने के आश्वासन के बाद ही मामला शांत था लेकिन धान खरीदी के बाद से आज तक पद पर बना हुआ है। जो कि अनुचित है ।
कृपया जाँच कर समिति प्रबंधक श्री कैलाश प्रसाद गजपल्ला को पद से बर्खास्त करने की मांग किसानो द्वारा की गई है। अगर 19-04-2023 तक बर्खास्त नहीं किया जाता है तो 11 गांवों के ग्रामीणों द्वारा दिनांक 20-04-2023 दिन गुरूवार समय 10:30 बजे कुमर्दा में सागर मोड (जगदीश नगर) के पास चक्काजाम किया जायेगा।
Tags: