महापौर ईदगाह मैदान पहुॅच मुस्लिम भाईयों को ईद की दी मुबारकबाद

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव 22 अपै्रल। मठपारा स्थित ईदगाह मैदान में ईद-उल-फितर पर्व के अवसर पर मुस्लिम भाईयों के द्वारा नमाज अदा की गयी, जहॉ महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, पूर्व महापौर श्री सुदेश देशमुख, पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, पूर्व पार्षद श्रीमती माया शर्मा के साथ पहॅुचकर मुस्लिम भाईयों को ईद-उल-फितर पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रमजान के एक महीने के रोजे के बाद मनाये जाने वाला यह पर्व मालिक की इबादत में वृद्धि करने,अच्छाई की ओर कदम बढ़ाने,भाई-चारा, शील-संकोच,दीन-धर्म का प्रदर्शन करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने मुबारकबाद देते हुये मुस्लिम समुदाय के लिये समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
Description of your image